Advertisement
बदलेगी गंगा घाटों की सूरत
कवायद . दानापुर व मनेर के गंगा घाटों का केंद्रीय मंत्री ने िकया निरीक्षण नमामि गंगे परियोजना के तहत दानापुर व मनेर के घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. गंगा घाटों पर शव दाहगृह, ट्रीटमेंट प्लांट,शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि बनाये जायेंगे.गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण तीन साल में पूरा किया जायेगा़ दानापुर/मनेर […]
कवायद . दानापुर व मनेर के गंगा घाटों का केंद्रीय मंत्री ने िकया निरीक्षण
नमामि गंगे परियोजना के तहत दानापुर व मनेर के घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. गंगा घाटों पर शव दाहगृह, ट्रीटमेंट प्लांट,शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि बनाये जायेंगे.गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण तीन साल में पूरा किया जायेगा़
दानापुर/मनेर : नमामि गंगे परियोजना के तहत दानापुर व मनेर के घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने शनिवार को गंगा घाटों के निरीक्षण के दौरान कही़
श्री यादव ने रामजीचक घाट, नारियल घाट, चौधराना घाट, इमलीतल घाट, पीपा पुल घाट व शाहपुर घाट होते हुए मनेर के घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि केंद्र नमामि गंगा परियोजना के तहत गंगोत्री से गंगा सागर तक 20 हजार करोड़ की लागत से गंगा काे निर्मल व सुंदर बनायेगी़ गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण तीन साल में पूरा किया जायेगा़ श्री यादव ने दानापुर व मनेर के सभी घाटों का सौंदर्यीकरण करने के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के जीएम व एजीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर शव दाहगृह, ट्रीटमेंट प्लांट,शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि बनाये जायेंगे. उन्होंने इसके लिए एनबीसीसी अधिकारियों से डीपीआर तैयार करने को कहा है़
मौके पर विधायक आशा सिन्हा ने नारियल घाट, चौधराना घाट, इमलीतल घाट व पीपा पुल घाट के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की मांग की़ मौके पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनबीसीसी) के जीएम एलपी सिंह ने कहा कि बक्सर से कहलगांव तक 17 शहर गंगा किनारे है़
बाकी घाटों का सर्वें कराया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि गंदे पानीको शुद्ध कर गंगा में डालने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जायेगा़ गंगा घाट तक पहुंच पथ के साथ सीवरेज का भी निर्माण कराया जायेगा़ मौके पर एजीएम देवेंद्र सिंह, कनीय अभियंता संतोष कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ,भाजपा नेता मनहरण प्रसाद, विजय कुमार भोटी, जय प्रकाश, सुबोध कुमार , दीपक मेहता, अजीत यादव , राजेश कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे़
वहीं, मनेर में शनिवार को गंगा नदी के किनारे बननेवाले सभी घाटों का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने एनबीसीसी के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हल्दीछपरा संगमस्थली का धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व है. इसके अलावा महावीर टोला, शेरपुर व ब्यापुर पर घाट का निर्माण होगा. मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत निराला, भाजपा नेता प्रेमप्रकाश यादव, प्रशांत निराला, राजकुमार शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, आत्मा राय आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement