Advertisement
एक सितंबर से छज्जूबाग में होगा शिफ्ट
पटना : जिला निबंधन कार्यालय अब जल्द ही छज्जूबाग स्थित कार्यपालक आवास के निकट शिफ्ट होगा. एक सितंबर से पहले कार्यालय वहां काम करने लगेगा. शुक्रवार को डीएम एसके अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय के जर्जर […]
पटना : जिला निबंधन कार्यालय अब जल्द ही छज्जूबाग स्थित कार्यपालक आवास के निकट शिफ्ट होगा. एक सितंबर से पहले कार्यालय वहां काम करने लगेगा. शुक्रवार को डीएम एसके अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन और अव्यवस्थाओं के बीच काम कर रहे कर्मियों की स्थिति देखते हुए इसे शिफ्ट किया जा रहा है.
वेल मेंटेन होगा कार्यालय : उन्होंने बताया कि नया कार्यालय पूरी तरह वेल मेंटेन होगा. वहां काम करनेवाले कर्मचारियों के अलावा जमीन खरीद-बिक्री के लिए आनेवाले लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए कार्यालय को नया लुक दिया जायेगा. ताकि, कर्मियों को काम करने में परेशानी न हो. हालांकि, रेकॉर्ड रूम को अभी शिफ्ट नहीं किया जायेगा. क्योंकि, कार्यालय 1795 से संचालित होने के कारण रेकाॅर्ड रूम में पुराने दस्तावेज रखे गये है.
विवाह मंडप जैसा होगा मैरेज सेंटर : कार्यालय में एक खास जगह विवाह निबंधन के लिए बनाया जायेगा. उसके लिए दो कमरे बनाये जा रहे है. उसे विवाह मंडप के रूप में सजाया जायेगा. दूल्हा-दुल्हन शादी के दौरान एक-दूसरे को वरमाला डाल सकें और फोटोग्राफी करा सकें और लाइफटाइम मेमोरी को सहेज सकें.
निबंधन कार्यालय में प्रतिदिन 150 से अधिक लोग रजिस्ट्री संबंधी कार्यों के लिए आते हैं. साथ ही निबंधन कार्यालय प्रतिवर्ष 784 करोड़ राजस्व की वसूली करता है. इससे कार्यालय में आनेवाले लोगों के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था जरूरी है. इसके लिए अलग से वेटिंग शेड बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement