13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के छात्र की मौत

पहेली. रुका था होटल वेलकम में, शव मिला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की दो मंजिली छत पर पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में होटल वेलकम प्लेस के कमरा संख्या 319 में ठहरे राजस्थान के बीकानेर के छात्र अरविंद सोमानी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. हालांकि, उसका शव होटल के कमरे के […]

पहेली. रुका था होटल वेलकम में, शव मिला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की दो मंजिली छत पर
पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में होटल वेलकम प्लेस के कमरा संख्या 319 में ठहरे राजस्थान के बीकानेर के छात्र अरविंद सोमानी (20) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. हालांकि, उसका शव होटल के कमरे के बजाय होटल के सटे दो मंजिली मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स पंडुई कोठी की छत से बरामद किया गया, जबकि उसका कमरा अंदर से बंद था. उसकी मौत के बाद होटल प्रशासन अपने कमरे की खिड़की से नीचे कूद कर खुदकुशी करने की संभावना जता रहा है. इसके साथ ही जहर खाने की भी आशंका जतायी जा रही है.
वहीं, परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है और वे इसे हत्या मान रहे है. क्योंकि, शरीर में मात्र बायें हाथ की केहूनी में चोट के निशान है और वह सिर के बल सीधा पड़ा हुआ था. इसके अलावा शरीर पर कहीं भी चोट के निशान फिलहाल नहीं देखे गये है. अरविंद के मामा मांगी लाल सोमानी के दोस्त व राजीव नगर निवासी शंभु राय ने बताया कि जहां से गिरने की बात बतायी जा रही है, उसकी ऊंचाई करीब 40 फुट है और इतने ऊपर से नीचे गिरने से सिर आसानी से फट जायेगा, लेकिन, वह ऐसा लग रहा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. उन्होंने बताया कि जैसे कि किसी ने अरविंद को वहां ला कर लिटा दिया है. उन्होंने आशंका जतायी कि उसकी हत्या कर दी गयी है और इसमें होटल प्रशासन का हाथ है.
पटना में रह करता था लॉ की पढ़ाई
छात्र अरविंद सोमानी पटना में रह कर आशियाना नगर स्थित एक लॉ कॉलेज में पढ़ाई करता था. उसके साथ उसका बड़ा भाई आनंद सोमानी भी रह रहा था. उसके मामा मांगी लाल का पटना में दवा व्यवसाय व कारखाना भी है और वे पटना के साथ रूड़की में भी रहते है. अरविंद के पिता ओमप्रकाश सोमानी भी दवा व्यवसायी हैं और उनका घर राजस्थान के बीकानेर में कालूराज वार्ड नंबर दो, डुगरगंज में है. अरविंद दो भाइयों में छोटा था. गांधी मैदान पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. परिजन जो भी बयान देंगे, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
दो बजे लिया था कमरा
अरविंद सोमानी शुक्रवार को दो बजे दिन में अपने राजीव नगर स्थित आवास से निकला और भट्टाचार्या रोड में होटल वेलकम प्लेस में पहुंचा. वहां उसने अपना पहचानपत्र राजस्थान का दिया व कमरा संख्या 319 ले लिया. जिस कमरे में वह रुका था, उसकी खिड़की में कोई छड़ नहीं था और वह बगल के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की ओर खुलती थी. करीब चार बजे वेटर ने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसी बीच बगल की छत पर एक युवक का शव होने का हल्ला उड़ गया. होटल प्रशासन को जानकारी मिली और फिर गांधी मैदान पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस पहुंची और फिर कमरे के दरवाजे को काफी मशक्कत से खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें