Advertisement
स्टाफ ही मरीज को भेज रहा था प्राइवेट अस्पताल
पटना : पीएमसीएच में भरती मरीज को वहां के कर्मचारी ही प्राइवेट अस्पताल जाने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं अगर मरीज तैयार हो जाता है तो उसे अस्पताल के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी जाती है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एक मरीज ने अस्पताल के एक […]
पटना : पीएमसीएच में भरती मरीज को वहां के कर्मचारी ही प्राइवेट अस्पताल जाने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं अगर मरीज तैयार हो जाता है तो उसे अस्पताल के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी जाती है.
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एक मरीज ने अस्पताल के एक कर्मचारी के खिलाफ लिखित में शिकायत की. दरअसल गौरीचक की रहने वाली नूतन देवी का 11 जुलाई को सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया था. परिजन उसे पीएमसीएच ले कर आये. यहां इमरजेंसी वार्ड में नूतन को भरती कराया गया. मामला उस समय अधिक गर्म हो गया जब इमरजेंसी वार्ड का ड्रेसर खून चढ़ाने के लिए गया, खून चढ़ाते समय वह मरीज से जल्द इलाज सही किये जाने के लिए बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में जाने की बात कहीं. ड्रेसर के इस बात पर परिजन नाराज हो गये और शिव महादेव नाम के परिजन ने इमरजेंसी वार्ड में ड्रेसर के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करायी.
वेंटिलेटर के नाम पर दिया लालच
शिव महादेव ने बताया कि ड्रेसर का कहना है कि पीएमसीएच के सभी वार्डों में इन दिनों वेंटिलेटर की भारी कमी है. कई बार तो मरीजों की स्थिति काफी खराब हो जाती है और समय पर वेंटिलेटर नहीं मिलने से मौत हो जाती है. ऐसे में प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा रहती है. इधर शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि मेरे पास शिकायत की कापी नहीं आयी है. हालांकि मुझे सूचना मिली है इसी को देखते हुए मैं कंट्रोल रूम से शिकायत की कापी मांगा हूं. इसके बाद अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement