Advertisement
50 लाख की प्रतिबंधित सूई ऑक्सीटोसिन जब्त
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों आम आदमी से लेकर जानवरों के ग्रोथ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. पटना में जहां यह इंजेक्शन का इस्तेमाल चोरी-छिपे हो रहा है, वहीं ग्रामीण इलाकों में तेजी से किया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों आम आदमी से लेकर जानवरों के ग्रोथ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. पटना में जहां यह इंजेक्शन का इस्तेमाल चोरी-छिपे हो रहा है, वहीं ग्रामीण इलाकों में तेजी से किया जा रहा है.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब औषधि विभाग की टीम ने पटना जंकशन के पार्सल घर में औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 46 बंडल ऑक्सीनटोसिन इंजेक्शन जब्त किये गये. इसकी कीमत औषधि विभाग करीब 50 लाख रुपये बता रहा है.
टाटा व लुधियाना भेजने की थी योजना : जांच में पता चला कि पार्सल का सामान गया जिले से आया है. इसको सुपर वैशाली दवा दुकान के नाम से दिलीप कुमार नामक किसी व्यक्ति ने बुक कराया है.
औषधि विभाग के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनायी गयी और उनके नेतृत्व में औचक छापेमारी की गयी. 46 बंडलों में से कुछ पटना तो बाकी लुधियाना और टाटा भेजने की योजना थी. अगले दिन के लिए इन इंजेक्शनों की बुकिंग की गयी थी. लेकिन, छापेमारी के बाद मंशा फेल हो गयी.
ग्रोथ में आता है काम : औषधि विभाग के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने कहा कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन से किसी भी सामग्री को डेवलप किया जाता है. खासकर इसे पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने, फलों और सब्जियों के साइज बढ़ाने के लिए लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं. ड्रग एक्ट के अनुसार इसे बेचने पर पाबंदी लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement