Advertisement
120 बोतल शराब के साथ नकली कमांडेंट गिरफ्तार
पटना/गया : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 01:30 बजेे गश्ती के दौरान फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पर नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर ब्रांड की कार (जेएच 02जेड/2511) से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवक ने अपनी पहचान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट […]
पटना/गया : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 01:30 बजेे गश्ती के दौरान फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पर नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर ब्रांड की कार (जेएच 02जेड/2511) से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवक ने अपनी पहचान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के तौर पर दी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाने की पुलिस गश्ती पर थी. इसी दौरान करीब डेढ़ बजे भुसुंडा के पास नीली बत्ती लगी कार को तेज गति से आते देखा. जवानों ने उसे पीछा कर फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर पकड़ा. ड्राइवर की सीट पर बैठा युवक अपने को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बताते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गया. लेकिन, पुलिस की सख्ती देख कर वह नरम पड़ गया. जब डिक्की की जांच की, तो दो बैगों में रखी शराब की बोतलें बरामद हुईं.
गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बतानेवाले युवक की पहचान पटना के गर्दनीबाग (कच्ची तालाब) के रहनेवाले विनय कुमार के बेटे शशि कुमार के रूप में हुई है.
कार चालक नालंदा के एकंगरसराय (रसलपुर) के रहनेवाले भोला सिंह का बेटा नवल कुमार सिंह है. बैगों की जांच की गयी, तो उनमें से रॉयल स्टेग ब्रांड की 750 एमएल की 96 बोतल व सिगनेचर कंपनी की 24 बोतल शराब बरामद की गयी. गुरुवार को दोनों पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया.
25 लीटर शराब जब्त: फुलवारी. गुरुवार को फुलवारीशरीफ पुलिस ने कुरकुरी गांव की मुसहरी में छापेमारी कर 25 लीटर अवैध शराब बरामद की .महुआ शराब बरामद : पटना सिटी. बहादुरपुर थाने की पुलिस ने रोड नंबर 13 में छापेमारी कर छह लीटर महुआ शराब बरामद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement