Advertisement
गांवों को नशामुक्त करने की सरकार कर रही तैयारी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नशा पर पूर्ण रूप से अकुंश लगेगा. राज्य सरकार गांवों को पूरी तरह से नशामुक्त करने की तैयारी में है. इसको लेकर कई और सख्त कदम उठाये जायेंगे. ग्रामीण मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें, इसके लिए जिम्मेदारी तय की जा […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नशा पर पूर्ण रूप से अकुंश लगेगा. राज्य सरकार गांवों को पूरी तरह से नशामुक्त करने की तैयारी में है. इसको लेकर कई और सख्त कदम उठाये जायेंगे. ग्रामीण मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें, इसके लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है. अगर गांव में मादक पदार्थ का निर्माण, कारोबार, गांजा-भांग की खेती या सेवन होता है तो इसकी सूचना देने का जिम्मा मुखिया व चौकीदार पर होगी.
सरकार पूर्ण शराबबंदी के साथ पूर्ण नशामुक्त राज्य बनाने की भी तैयारी कर रही है. नारकोटिक विभाग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उत्पाद विभाग समन्वय स्थापित कर रहा है. सुशील मोदी किसी भी मसले को सनसनी बनाते हैं, जबकि सरकार जनहित में काम कर रही है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली है कि शराबबंदी के बाद राज्य में गांजा, कफसीरप और नशीले इंजेक्शन लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसमें सख्ती बरतनी जरूरी है.
और इसी के तहत इस कानून को कड़ा किया जा रहा है. अगर किसी गांव में मादक पदार्थ का निर्माण, सेवन या खेती होती है तो गांव के मुखिया और चौकीदार को इसकी सूचना उत्पाद विभाग के अधिकारी या विभाग को, संबंधित थाने को और डीएम को देनी होगी.
अगर डीएम को लगता है कि मुहल्ला विशेष, स्थान विशेष या समुदाय विशेष के लोग उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो वे सामूहिक जुर्माना भी लगा सकते हैं. संजय सिंह ने कहा कि जिस भी विधायक पर आरोप लगा है या पहले भी किसी विधायक पर आरोप लगे है तो पार्टी उसका संज्ञान काफी गंभीरता से लेती है और उसपर कार्रवाई भी करती है. हाल में जो आरोप विधायक पर लगे उसकी जांच पार्टी कर रही है और जो सच होगा वो सबके सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement