31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल का पद खत्म हो तो रास व विप भी नहीं रहे : मांझी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधान परिषद को खत्म करने की मांग की है. स्टैंड रोड स्थित अपने आवास 12 एम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल का पद खत्म करने की मांग की है, जो यह सही नहीं है. अगर राज्यपाल का पद खत्म […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधान परिषद को खत्म करने की मांग की है. स्टैंड रोड स्थित अपने आवास 12 एम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल का पद खत्म करने की मांग की है, जो यह सही नहीं है.
अगर राज्यपाल का पद खत्म करने की मांग करनी थी, तो पहले बिहार विधान परिषद को खत्म करना चाहिए था. नीतीश कुमार हर बार बैक डोर से मुख्यमंत्री बने हैं. उस बैक डोर (विधान परिषद्) को बंद करवा दें. वे केंद्र से स्पेशल स्टेटस का दर्जा मांग रहे हैं. बिहार को उससे ज्यादा मिल रहा है. गांधी सेतु के समानांतर पुल बन रहा है. उसके लिए केंद्र ने 6000 करोड़ रुपये दे रही है. राज्य सरकार को तो उन पैसों को सही दिशा में खर्च करनी चाहिए, जिसमें वे सफल नहीं हो पा रहे हैं. मांझी ने शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नशा बंदी के ब्रांड एंबेसडर बन रहे हैं, लेकिन उन्हीं के लोग ज्यादा शराब पी रहे हैं.
पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल पद समाप्त करने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यसभा व विधान परिषद को पहले बंद कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि राज्यसभा व विधान परिषद को बंद करने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट में लोकहित याचिका दायर करेंगे. सांसद ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के मामले को राजनीतिक एजेंडा बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें