if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के साथ की मारपीट इलाज के दौरान मौत

मरांची पुालिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल महिला के भाई ने दहेज को लेकर हत्या करने का लगाया आरोप मोकामा : कसहा दियारे में पति तथा ससुराल वालों की ओर से महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला के भाई ने मरांची थाने में दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज […]

मरांची पुालिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
महिला के भाई ने दहेज को लेकर हत्या करने का लगाया आरोप
मोकामा : कसहा दियारे में पति तथा ससुराल वालों की ओर से महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला के भाई ने मरांची थाने में दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारे निवासी विनोद बिंद ने अपनी पत्नी के साथ शनिवार की रात मारपीट की. मारपीट के बाद पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद मरांची पीएचसी लाया गया.
गंभीर चोट आने के कारण महिला को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला के मौत की सूचना मिलने के बाद महिला के परिजनों की ओर से मरांची थाने में विनोद बिंद तथा अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया. महिला के भाई बजरंगी सहनी के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. बजरंगी सहनी ने बताया कि 2009 में उसकी बहन प्रभावती की शादी विनोद बिंद से हुई थी. महिला को तीन बच्चे है. महिला का मायका लखीसराय जिले के बीरूपुर थाने के रायपुर गांव में था.
मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव आधा जला हुआ है. शव को देखने से लगता है कि महिला 20 से 25 साल की है. मालपुर के ग्रामीणों ने जब शव को देखा, तो इसकी सूचना मरांची थाने को दी. सूचना के आधार पर मरांची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हत्या कर शव को गायब करने का आरोप
पालीगंज. थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में एक महिला की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप रविवार की देर शाम मृतका के पिता ने लगायी है. अरवल निवासी प्रभु साव ने बताया कि हम अपनी बेटी संगीता देवी (26 वर्ष) की शादी छह वर्ष पूर्व सिकरिया निवासी कृपाल साव के पुत्र प्रमोद साव से की थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले हमेशा पैसे की मांग करते थे.
कुछ माह पूर्व टेंपो खरीदने के लिए 30 हजार की मांग की, जिसे मैंने पूरा किया. रविवार की दोपहर हमें सूचना मिली की उसकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. हम बेटी के ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें