13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास में शोर मचाया, तो शिक्षक ने तोड़ दिया हाथ

सजा. छात्र के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, शिक्षक निलंबित पटना : संत डॉमनिक सेवियोज हाइस्कूल, दीघा के 10वीं के छात्र राजा आनंद को क्लास में शोर मचाना महंगा पड़ गया. सजा के तौर पर शिक्षक ने उसकी हाथ ही तोड़ दी. डॉक्टर की रिपोर्ट में उसके हाथ की हड्डी में तीन जगह फ्रैक्चर होने […]

सजा. छात्र के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, शिक्षक निलंबित
पटना : संत डॉमनिक सेवियोज हाइस्कूल, दीघा के 10वीं के छात्र राजा आनंद को क्लास में शोर मचाना महंगा पड़ गया. सजा के तौर पर शिक्षक ने उसकी हाथ ही तोड़ दी. डॉक्टर की रिपोर्ट में उसके हाथ की हड्डी में तीन जगह फ्रैक्चर होने की बात सामने आयी है. घटना के बाद स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. उस मामले में छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ दानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या है मामला
शुक्रवार को क्लास में वाटर बोतल
को लेकर कुछ बच्चाें के साथ हंगामा कर रहे राजा को उसके फिजिक्स शिक्षक ने पूरे क्लास में दोनों हाथ ऊपर उठा कर खड़ा रहने की सजा दी. साथ ही कहा कि यदि हाथ नीचे गिरा, तो तोड़ दिया जायेगा. इसी बीच राजा का हाथ नीचे गिर गया. इसके बाद शिक्षक ने राजा पर अपना गुस्सा निकालते हुए उसका हाथ पीछे की ओर ले जाकर मरोड़ दिया. इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया.
हाथ की हड्डी में तीन जगह फ्रैक्चर
जब यह बात स्कूल प्रशासन और उसके परिजनों तक पहुंची, तो स्कूल में जम कर हंगामा हुआ. इसके बाद उसे जब डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर की रिपोर्ट में उसके हाथ की हड्डी में तीन जगह फ्रैक्चर होने की बात बतायी गयी. राजा के पिता उदय झा ने बताया कि क्लास में कुछ बच्चों के बीच वाटर बोतल को लेकर हुई शोर-गुल पर क्लास में फिजिक्स शिक्षक जेपी श्रीवास्तव ने बच्चे का हाथ तोड़ दिया है. शिक्षक अगर स्कूल में बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे.
मीटिंग बुलायी है
स्कूल में बच्चे के साथ हुई घटना को देखते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. शहर से बाहर होने के कारण अभी कुछ नहीं कर पा रहा हूं. पटना पहुंचते ही इसकी मीटिंग बुलायी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एसजे गॉल्सटन, निदेशक, संत डॉमनिक सेवियोज हाइस्कूल, दीघा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें