Advertisement
वीआर कॉलेज के 44 छात्रों की मार्क्सशीट होगी रद्द
एक छात्र के दो रजिस्ट्रेशन का मामला पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले में गिरफ्तार बच्चा राय के विशुनदेव राय कॉलेज के उन सभी 44 परीक्षार्थियों की मार्क्सशीट रद्द होगी, जिनके दो-दो रजिस्ट्रेशन कराये गये थे. एसआइटी इस संबंध में बिहार बोर्ड से इसकी अनुशंसा करेगी. इसके साथ ही इन सभी छात्रों को अप्राथमिकी अभियुक्त भी […]
एक छात्र के दो रजिस्ट्रेशन का मामला
पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले में गिरफ्तार बच्चा राय के विशुनदेव राय कॉलेज के उन सभी 44 परीक्षार्थियों की मार्क्सशीट रद्द होगी, जिनके दो-दो रजिस्ट्रेशन कराये गये थे. एसआइटी इस संबंध में बिहार बोर्ड से इसकी अनुशंसा करेगी. इसके साथ ही इन सभी छात्रों को अप्राथमिकी अभियुक्त भी बनाया जा सकता है.
नौ जून को प्रभात खबर में सबसे पहले इसकी खबर प्रकाशित होने के बाद एसआइटी ने इसका संज्ञान लिया और जांच शुरू की. जांच में एसआइटी ने इस मामले को सही पाया है. इस कॉलेज के ऐसे 44 छात्र-छात्राएं चिह्नित किये गये हैं, जिनके दो-दो रजिस्ट्रेशन थे. इनमें से 32 साइंस, 10 आर्ट्स और दो कॉमर्स के छात्र हैं. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं की मार्क्सशीट को रद्द करने के लिए बिहार बोर्ड से अनुशंसा की जायेगी.
एक रजिस्ट्रेशन पर 37 अंक और दूसरे रजिस्ट्रेशन पर 377 अंक
विशुनदेव राय कॉलेज में कई छात्रों को एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर काफी कम अंक मिले हैं, जबकि दूसरे रजिस्ट्रेशन पर अच्छे अंक मिले हैं.
मसलन एक छात्र के एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर 37 अंक हैं और दूसरे रजिस्ट्रेशन पर 377 अंक मिले हैं. ये सभी छात्र अपनी-अपनी मार्क्सशीट बिहार बोर्ड से प्राप्त कर चुके हैं. चांदनी, निभा, पूजा आदि ऐसे 44 छात्र-छात्राएं है, जिनके दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबरों पर अलग-अलग अंक मिले हैं.
स्कॉलर से लिखवाने को की गयी थी सेटिंग
एक ही छात्र के दो-दो रजिस्ट्रेशन नंबर होने से स्पष्ट है कि एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर प्राप्त रौल नंबर पर छात्रों ने परीक्षा दी और दूसरे रजिस्ट्रेशन नंबर से प्राप्त रौल नंबर पर स्कॉलर के माध्यम से उत्तरपुस्तिका लिखवाई गयी. हालांकि, एसआइटी इस मामले में अन्य बिंदुआें पर भी छानबीन कर रही है.
कई जिलों से आ रहीं शिकायतें, हो रही जांच
बिहार बोर्ड घोटाला सामने आने के बाद अब एसआइटी के पास कई जिलों मसलन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, हाजीपुर, बेगूसराय आदि जिलों से विभिन्न कॉलेजों और बिहार बोर्ड की गड़बड़ियों के खिलाफ काफी शिकायतें आ रही हैं. एसआइटी के नेतृत्वकर्ता व एसएसपी मनु महाराज के पास अब करीब 200 शिकायतें आयी हैं और उन सभी का जांच कराया जा रहा है.
रूबी की जमानत याचिका खारिज
पटना. इंटर रिजल्ट घोटाले में पकड़ी गयी फर्जी टॉपर रूबी राय की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. नाबालिग होने के कारण उसके मामले की सुनवाई जुबनाइल बोर्ड में हुई. लेकिन सुनवाई के बाद जुबनाइल बोर्ड ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया. फिलहाल वह रिमांड होम में ही रहेगी. सुनवाई के दौरान रूबी के दादा भी वहां मौजूद थे.
गोपालगंज के तीन िनजी स्कूलों में छापेमारी
गोपालगंज/पटना : बिहार बोर्ड में फर्जीवाड़े के बाद अब सीबीएसइ बोर्ड में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को गोपालगंज शहर के तीन निजी स्कूलों में छापेमारी की है और महत्वपूर्ण रेकाॅर्ड को जब्त कर लिया. इस दौरान स्कूल के निदेशक और प्राचार्यों से भी पूछताछ की गयी है.
जिन स्कूलों में छापेमारी की गयी, उनमें यूटन पब्लिक स्कूल, चैनपट्टी में स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल व डॉ नंदी ग्रेस स्कूल शामिल हैं. छापेमारी के लिए डीएम रराहुल कुमार ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया था. छापेमारी के दौरान
स्कूल के महत्वपूर्ण कागजात, रजिस्ट्रेशन, छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्कूल की जमीन से जुड़े कागजात, बीपीएल के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने से जुड़े रेकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है.
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि स्कूलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद स्पष्ट होगा कि सच्चाई क्या है. इधर सीबीएसइ के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर मीणा ने कहा कि गोपालगंज के जिन स्कूलों में यह बात सामने आयी है, उन स्कूलों को सीबीएसइ की संबद्धता प्राप्त नहीं है.
इसलिए वे स्कूल सीबीएसइ के दायरे में नहीं आते हैं. पटना के आरपीएस स्कूल और शिवम काॅन्वेंट जैसे स्कूलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी बातें सामने आ रही हैं, उनके संबंध में संबंधित स्कूलों से या अभिभावकों से अब तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. बावजूद इसके इन स्कूलों की जांच करायी जायेगी. जांच में गड़बड़ी पाये जानेवाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ने पर उनकी संबंद्धता भी रद्द कर दी जायेगी. ताकि बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement