Advertisement
मृतक राहुल के परिजनों से मिलने पहुंची विधायक
मसौढ़ी : बीते दिनों धनरूआ के सेवदहा गांव के पास सड़क हादसे में मंत्री रामकृपाल यादव की एस्कॉर्ट वाहन से कुचल कर मारे गये बाइक सवार राहुल के परिजनों से मिलने सोमवार को स्थानीय विधायक रेखा देवी वीर गांव पहुंची. इस दौरान विधायक ने परिजनों के बीच संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख […]
मसौढ़ी : बीते दिनों धनरूआ के सेवदहा गांव के पास सड़क हादसे में मंत्री रामकृपाल यादव की एस्कॉर्ट वाहन से कुचल कर मारे गये बाइक सवार राहुल के परिजनों से मिलने सोमवार को स्थानीय विधायक रेखा देवी वीर गांव पहुंची. इस दौरान विधायक ने परिजनों के बीच संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
उन्होंने पीड़ित परिवारों के अपने स्तर से हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि राहुल की मौत से उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है, लेकिन अब तक इस परिवार से मिलने मंत्री रामकृपाल यादव या उनका कोई प्रतिनिध नहीं पहुंचा है.
विधायक ने रामकृपाल यादव से मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement