Advertisement
समय खत्म होने के बाद भी स्पेशल मूल्यांकन
टॉपर घोटाला. कदाचार समिति के दो सदस्यों का खुलासा, वीआर के अलावा छह कॉलेजों पर शक पटना : बिहार बोर्ड कदाचार समिति के दो सदस्यों के बयान से खलबली मच गयी है. 164 के बयान में दोनों ने खुलासा किया है कि इंटर 2015 की परीक्षा के बाद मूल्यांकन में वीआर के अलावा छह कॉलेजों […]
टॉपर घोटाला. कदाचार समिति के दो सदस्यों का खुलासा, वीआर के अलावा छह कॉलेजों पर शक
पटना : बिहार बोर्ड कदाचार समिति के दो सदस्यों के बयान से खलबली मच गयी है. 164 के बयान में दोनों ने खुलासा किया है कि इंटर 2015 की परीक्षा के बाद मूल्यांकन में वीआर के अलावा छह कॉलेजों ने सेटिंग की थी.
सासाराम में मूल्यांकन केंद्र बना था, जहां दो शिक्षकों ने स्पेशल मूल्यांकन किया था. सबसे बड़ी बात यह है कि मूल्यांकन की निर्धारित तिथि खत्म होने के बाद मूल्यांकन कराया गया. इस पूरी प्रक्रिया के खिलाफ कदाचार समिति ने बोर्ड को जांच रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. नतीजा इस वर्ष भी मेरिट घोटाला हुआ. अब इस बयान के बाद एसआइटी उन दोनों शिक्षकों को तलाश रही.
दरअसल एसआइटी ने कदाचार समिति के दो सदस्यों को पहले पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों से पिछले वर्ष की परीक्षा के संदर्भ में पूछताछ की गयी, जिसमें वीआर कॉलेज के इंटर की 222 कॉपियों के एक जैसी लिखे होने की बात सामने आयी थी. इस पर दोनों ने बताया कि बोर्ड द्वारा उन्हें जांच का काम सौंपा गया था.
जांच में पता चला कि सभी 222 कॉपियाें में उत्तर एक जैसे क्रम में ही लिखे हुए थे. सभी के उत्तर एक समान थे. और भी कई समानताएं सामने आयी थीं. इसके बाद कदाचार समिति ने जब इसकी जड़ खोदनी शुरू की, तो पता चला कि वीआर कॉलेज के अलावा अन्य छह कॉलेज हैं, जिनके के लिए सासाराम में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था.
इन कॉलेजों की कॉपियों की जांच अलग से की गयी और वह भी निर्धारित समय बीतने के बाद. अब एसआइटी दोनों शिक्षकों को तलाश रही है, जिन्होंने कॉपियाें की जांच की थी. समिति ने जांच कर तीन दिनों में ही बोर्ड को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. इस रिपोर्ट में कई आधार थे, जिससे उक्त कॉलेजों के मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में थी. लेकिन, रिपोर्ट मिलने के बाद भी बोर्ड के तत्कालीन सचिव ने कोई एफआइआर दर्ज नहीं करायी. इसके बाद इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र जिला टॉपर भी बन गये.
विवेक ने अग्रिम जमानत के लिए दिया आवेदन : लालकेश्वर के दामाद विवेक रंजन के घर पर इश्तेहार चस्पा करने का आदेश कोर्ट से नहीं मिल पाया है. इससे पहले विवेक रंजन के वकील ने कोर्ट में उसकी अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement