33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी लाइसेंस पर असली आर्म्स की तस्करी

पटना : आपके पास लाइसेंस असली हो या नहीं, लेकिन आर्म्स एकदम असली मिल जायेगी. इस तरह का अवैध कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह के सभी सदस्यों को राज्य की एसटीएफ ने सोमवार को दबोचा है. एसटीएफ की विशेष टीम ने इस गिरोह के चार सदस्यों को यूपी-बिहार बॉर्डर पर पकड़ा है. इसका मामला […]

पटना : आपके पास लाइसेंस असली हो या नहीं, लेकिन आर्म्स एकदम असली मिल जायेगी. इस तरह का अवैध कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह के सभी सदस्यों को राज्य की एसटीएफ ने सोमवार को दबोचा है. एसटीएफ की विशेष टीम ने इस गिरोह के चार सदस्यों को यूपी-बिहार बॉर्डर पर पकड़ा है. इसका मामला सीवान जिला में दर्ज कराया गया है.
सभी हथियार तस्कर इतने शातिर और हाइटेक थे कि इनके पास से जितने भी फर्जी आर्म्स लाइसेंस पकड़े गये हैं, किसी को देखकर कोई एक बारगी यह नहीं कह सकता कि ये फर्जी हैं. ये इतने असली दिखते थे कि इन पर कानपुर की इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तरफ से मान्यता प्राप्त कोई आर्म्स दुकान तक नहीं पहचान पाते थे. इन लाइसेंसों के आधार पर इन्हें .315 का राइफल कारतूस के साथ दे दिया जाता था. साथ में ट्रांजिट चलान भी दुकान वाले जारी कर देते थे, जिसके आधार पर वह आसानी से राइफल लेकर बिहार चले आते थे. रास्ते की चेकिंग में कोई पकड़ भी नहीं पाता था.
काम करने के तरीके से पुलिस भी हैरान
इनके काम करने के तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी. इतनी सफाई से फर्जी लाइसेंस तैयार करते थे कि वह कहीं से नकली नहीं लगता था. फिर डिलिंग भी उतनी ही शानदार तरीक से कानपुर में करते थे.
कानपुर के इशान गन हाउस समेत कई दुकानों से हथियार खरीदने के दस्तावेज, चालान समेत अन्य चीजें बरामद हुईं हैं. इससे इनका पूरा शातिरपना उजागर होता है. प्रति हथियार 35-40 हजार रुपये या कभी-कभी इससे ज्यादा का मार्जिन या मुनाफा लेकर ये हथियार को बेच देते थे. गौरतलब है कि एसटीएफ की टीम इस पूरे गैंग को दबोचने के लिए दो महीने से जाल को िबछा रखा था.
सीवान. सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सीवान के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाने के महोदीपुर सूता मिल के नजदीक से टोयटा कार से नौ राइफलें, 100 कारतूस, फर्जी लाइसेंस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी यूपी से फर्जी तरीके से अवैध लाइसेंसी हथियार बेचने जा रहे हैं. इसकी सूचना पर एसटीएफ के एसआइ अमरेंद्र किशोर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसमें एसटीएफ के साथ ही सीवान पुलिस भी शामिल थी. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. मौके से खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर के राजकिशोर राय व चंद्रशेखर, खगड़िया के ही परवत्ता थाने का नागेश्वर यादव व उतर प्रदेश के कानपुर जिले के सिधवयी नगर गांव का ओमप्रकाश शर्मा गिरफ्तार किया गया. एक कार में सवार थे सभी एसपी ने बताया कि ये सभी सफेद रंग की टोयेटा इटियोस कार नंबर यूपी 78 डी 3546 सवार थे.
उनके पास से इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी से निर्मित नौ राइफल, 100 कारतूस, फर्जी शस्त्र लाइसेंस, आठ फर्जी वोटर आइ कार्ड, छह फर्जी आधार कार्ड, दो एटीएम , दो डीएल, बैंक पासबुक व चेकबुक व नकद 2210 बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि फर्जी लाइसेंस के आधार पर यूपी की लाइसेंसी दुकान से ये सभी हथियार खरीद कर सप्लाइ करने जा रहे थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि आमतौर पर रेगुलर राइफल बरामद नहीं होती. अपराधी धड़ल्ले ने कहीं भी ले आ ले जा सकते हैं.
अन्य लोग भी आयेंगे गिरफ्त में
पूछताछ में यह पता चला है कि ये नौ राइफल लेकर खगड़िया जा रहे थे. यहां उनकी तीन-चार लोगों से सप्लाइ करने की डील हुई थी. इन खरीदारों को भी पकड़ा जायेगा. इसके अलावा इन्होंने आज तक जितने लोगों को इस तरह से अवैध रूप से हथियार सप्लाइ किया था, उनकी गिरफ्तारी भी होगी. गैंग में शामिल अन्य लोग भी गिरफ्त में आयेंगे.
दो माह की मेहनत के बाद धराये अपराधी
एसटीएफ को इस तरह से हथियारों की तस्करी करने वाले इस गिरोह का पता चला. इसके बाद एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्ण ने बड़ी चालाकी से इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
दो महीने तक इनकी तमाम गतिविधि की क्लोज मॉनीटरिंग की गयी. इनके पीछे जासूसी करने और बड़ी मशक्कत से इनसे हथियार खरीदने की डील करने के बाद पूरा माजरा पुलिस के सामने खुला. यह गिरोह इतना शातिर है कि आम लोगों से ऐसे हथियार की डील नहीं करता था. बड़ी जांच-परख करने के बाद ही यह डील करता था. एसटीएफ ने बड़ी चालाकी से इनसे हथियार की डीलिंग की और इसके बाद इनकी पूरी गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें