Advertisement
चार साल से कचरे में रिसाइकिलिंग प्लांट
नगर निगम प्रशासन भी बना हुआ है मूक दर्शक, नहीं कर रहा कार्रवाई, कब प्लांट तैयार होगा, बताने वाला कोई नहीं पटना : चार साल पहले योजना बनी. शिथिलता पर 14 माह पहले डांट पडी. तब जाकर कचरा रिसाइकिलिंग प्लांट की फाइल दौड़ी. एजेंसी का चयन हुआ, लेकिन फिर वही स्थिति. इतने दिनों में डंपिंग […]
नगर निगम प्रशासन भी बना हुआ है मूक दर्शक, नहीं कर रहा कार्रवाई, कब प्लांट तैयार होगा, बताने वाला कोई नहीं
पटना : चार साल पहले योजना बनी. शिथिलता पर 14 माह पहले डांट पडी. तब जाकर कचरा रिसाइकिलिंग प्लांट की फाइल दौड़ी. एजेंसी का चयन हुआ, लेकिन फिर वही स्थिति. इतने दिनों में डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ बन गया. ठोस कचरा प्रबंधन योजना के तहत 2012 में ही बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा रिसाइकिलिंग प्लांट लगना था. लेकिन, इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
कचरा जमा होने से लोगों को दिक्कतें होनी लगीं. तब स्थानीय लोगों ने हाइकोर्ट में पीआइएल दायर किया. फरवरी, 2015 में कोर्ट ने शीघ्र कचरा रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद आनन-फानन में विभागीय निर्देश पर बुडको ने पीपीपी मोड पर एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की और अप्रैल, 2015 में निगम, बुडको व चयनित एजेंसी के साथ एकरारनामा किया गया. एकरारनामे के अनुसार तीन माह में कंपोस्ट प्लांट लगा देना था, लेकिन 14 माह बाद भी मामला एक कदम आगे नहीं बढ़ा है. यह प्लांट 225 करोड़ की लागत से तैयार होना है. इसी तरह विद्युत प्लांट भी तैयार होना था, जिसकी डेडलाइन 24 माह थी. जून में यह स्थिति है कि डंपिंग यार्ड में कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है.
शिकायत के बाद भी स्थिति जस-की-तस : रिसाइकिलिंग प्लांट के कार्य की गति काफी धीमी रहने पर तत्कालीन नगर आयुक्त जय सिंह ने बैरिया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया और पीछे से रास्ते का खाका खींचा, ताकि चयनित एजेंसी शीघ्र कार्य शुरू कर दें. खाके के अनुसार यार्ड के पीछे से रास्ता भी तैयार किया गया, लेकिन चयनित एजेंसी ने अब तक कार्य को शुरू नहीं किया है.
इसको लेकर नगर आयुक्त ने बुडको एमडी व विभागीय प्रधान सचिव को पत्र भेज कर शिकायत की. बावजूद इसके चयनित एजेंसी ने कंपोस्ट प्लांट नहीं लगाया है. पिछले दिनों नये नगर आयुक्त अभिषेक कुमार िसंह ने भी डंपिंग यार्ड का निरीक्षएा किया था और रिसाइकिलिंग प्लांट लगाने के काम की धीमी गति देख कर नाराजगी जािहर की थी और काम में तेजी लाने का निर्देश िदया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement