24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टम व लुक बदल कर दाग धोने की कोशिश

सुधार की कवायद. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में कई स्तरों पर लिये गये बदलाव के फैसले पटना : अपने ट्रेडिशनल लुक को रखते हुए जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काॅरपोरेट लुक में दिखेगा. ड्रेस कोड में समिति के कर्मचारी बायोमीटरिक तरीके से हाजिरी बनाते दिखेंगे. उन पर सीसीटीवी की नजर होगी. यही […]

सुधार की कवायद. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में कई स्तरों पर लिये गये बदलाव के फैसले
पटना : अपने ट्रेडिशनल लुक को रखते हुए जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काॅरपोरेट लुक में दिखेगा. ड्रेस कोड में समिति के कर्मचारी बायोमीटरिक तरीके से हाजिरी बनाते दिखेंगे. उन पर सीसीटीवी की नजर होगी. यही नहीं, बोर्ड के कार्यालयों को पूरा मॉडल रूप दिया जायेगा.
माध्यमिक प्रभाग के भवन के रिमॉडलिंग का काम भवन निर्माण विभाग, जबकि इंटर प्रभाग के भवन की रिमॉडलिंग का काम बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम (बीएसइआईडीसी) करेगा. माध्यमिक प्रभाग में सचिव और उपसचिव के जर्जर आवास को तोड़ कर वहां पर नयी बिल्डिंग (जी प्लस फोर) बनायी जायेगी. समिति कार्यालय का अलग आइटी और अकाउंट सेक्शन भी होगा. ये तमाम निर्णय समिति द्वारा आयोजित बोर्ड की बैठक में शनिवार को लिया गया. दो घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष
आनंद किशोर ने की. बैठक में सचिव अनूप कुमार सिन्हा के अलावा माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर राजीव प्रसाद सिंह रंजन, तिलका मांझी विवि भागलपुर के प्रो वीसी अवध किशोर राय, बीएन मंडल विवि के प्रो वीसी जयप्रकाश झा और पटना विवि के परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल मौजूद थे. बोर्ड की अगली बैठक नौ जुलाई को होगी.
अकाउंट और आइटी सेक्शन होंगे अपने
समिति कार्यालय में आइटी और अकाउंट की अलग-अलग प्रशाखा बनाये जाने पर निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि अब तक समिति में बेल्ट्राॅन से कांट्रैक्ट पर एक-दो कर्मचारी कार्यरत हैं.
लेकिन, अब समिति के अपने एकाउंट और आइटी सेक्शन होंगे. एकाउंट में जहां 34 अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जायेगी. वहीं अकाउंट सेक्शन में सात पदों पर नियुक्ति की मंजूरी बैठक में दी गयी है. छह पदों में से दो विजिलेंस, दो एडमिनिस्ट्रेशन और दो लीगल ऑफिसर रहेंगे. वहीं एक पद मीडिया को-ऑर्डिनेटर का भी बनाया जायेगा. फिलहाल इन पदों पर नियुक्ति दो साल के लिए कांट्रैक्ट पर किया जायेगा.
सितंबर से चालू होगा बायोमीटरिक सिस्टम
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों ही जगहों पर बायोमीटरिक और सीसीटीवी के लगाने को लेकर मंजूरी मिल गयी. बायोमीटरिक सिस्टम लगाने में समिति के छह लाख 30 हजार रुपये का खर्च आयेगा. माध्यमिक प्रभाग में 20 और उच्च माध्यमिक प्रभाग में 15 बायोमीटरिक सिस्टम लगाये जायेंगे. इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक-एक कंप्यूटर लगाये जायेंगे. बायोमीटरिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा सितंबर में शुरू हो जायेगा.
ड्रेस कोड के लिए 75 फीसदी पैसा देगी समिति
समिति के तमाम पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक एक अगस्त
से ड्रेस कोड में होंगे. ड्रेस कोड के लिए 75 फीसदी खर्च समिति और 25 फीसदी कर्मचारी खुद लगायेंगे. ड्रेस कोड के लिए साल में एक बार 2100 रुपये समिति
की ओर से कर्मचारियों को दिये जायेंगे. वहीं जाड़े में ब्लेजर और टाइ की
खरीदारी के लिए 1650 रुपये दिये जायेंगे. महिला कर्मियों के लिए ड्रेस कोड
अलग से होगा.
पूर्व अध्यक्ष के कई निर्णय संदेह के घेरे में
नये अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. नियम के अनुसार वर्तमान बैठक में पिछली बैठक संबंधित निर्णय की संपुष्टि की जाती है. लेकिन, पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कई निर्णयों को संदेह में रखा गया है. इस कारण 20 मई को आयोजित लालकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता वाली बोर्ड की बैठक के सारे निर्णयों को समीक्षा करने के बाद ही निर्णय किया जायेगा. इसमें अधिकतर निर्णय उत्तर पुस्तिका, टेंडर और उसके भुगतान से संबंधित हैं.
छात्रों को अधिक-से-अधिक सुविधा देने की कोशिश
बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. समिति के दोनों ही प्रभागों को काॅरपोरेट लुक दिया जायेगा. छात्रों को सुविधा मिले, इसके लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों ही प्रभागों के छात्रों का काम अब एक ही जगह इंटर काउंसिल से होगा. इसके लिए बैठक में मंजूरी मिल गयी है. रविवार, सोमवार और मंगलवार को समिति कार्यालय में इंटर काउंसिल स्क्रूटनी के बाद चेंज हुए मार्क्स वाले छात्रों को ऑरिजनल मार्क्सशीट दिये जायेंगे.
– अानंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें