Advertisement
जनता रोड पर अफसर माह भर में सौंपें जांच की रिपोर्ट
प्रधान सचिव ने बैठक में दिया निर्देश पटना : मंगलवार को नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने निगम के अधिकारी व अभियंता के साथ-साथ डूडा-वन व टू, पथ निर्माण के अभियंता, बुडको, बीआरजेपी, इरकॉन और वार्ड नंबर 16 व 19 के पार्षदों के साथ बैठक की. इसमें डूडा-वन के मुख्य अभियंता […]
प्रधान सचिव ने बैठक में दिया निर्देश
पटना : मंगलवार को नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने निगम के अधिकारी व अभियंता के साथ-साथ डूडा-वन व टू, पथ निर्माण के अभियंता, बुडको, बीआरजेपी, इरकॉन और वार्ड नंबर 16 व 19 के पार्षदों के साथ बैठक की. इसमें डूडा-वन के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि जनता रोड में चल रही योजना को शीघ्र कार्य शुरू कराएं.
इसके साथ ही योजना पूरा करने मेंविलंब क्याें हुआ, इसको लेकर एक माह में जांच रिपोर्ट दें. इस आधार पर संबंधित अभियंता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
फाइलों की निगरानी के लिए बनाया जा रहा है सॉफ्टवेयर : प्रधान सचिव की बैठक में निगम के अभियंताओं ने शिकायत की कि 25 लाख से अधिक की योजना की स्वीकृति के लिए विभाग में फाइल आती है, जो छह-छह माह तक पेंडिंग रहती है. साथ ही डूडा-वन व टू में भी फंसी रहती है. इससे ससमय योजना पूरी नहीं होती है. इस पर प्रधान सचिव ने सहायक अभियंता जय प्रकाश मंडल को निगरानी की जिम्मेवारी दी है. साथ ही निगरानी की ड्यूटी रोटेट भी होगी.
बैठक में उपस्थित वार्ड संख्या 16 के पार्षद ने शिकायत की कि डूडा-टू की योजना का प्राक्कलन 17 लाख का बनाया गया, जो फिर घट कर 14 लाख हो गया. ऐसे में छह माह से योजना लटकी हुई है. इस पर प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि योजना की फाइल कहां है, शीघ्र उपलब्ध कराएं. बैठक में इरकॉन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए थे. प्रधान सचिव ने इरकॉन के प्रतिनिधि को बुधवार को बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement