28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक अखबार एजेंट का बेटा निकला

पांच दिन पहले पटरी के निकट मिला था शव पटना/फुलवारी : फुलवारी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने से 14 जून को हुई लड़के की मौत के पांच दिनों के बाद उसकी पहचान कर ली गयी है. छात्र की पहचान अनुराग कुमार (13) के रूप में की गयी है. उसके पिता विजय कुमार अखबार के […]

पांच दिन पहले पटरी के निकट मिला था शव
पटना/फुलवारी : फुलवारी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने से 14 जून को हुई लड़के की मौत के पांच दिनों के बाद उसकी पहचान कर ली गयी है. छात्र की पहचान अनुराग कुमार (13) के रूप में की गयी है.
उसके पिता विजय कुमार अखबार के मिनी एजेंट के रूप में काम करते हैं और गर्दनीबाग थाने के भीखाचक चंद्रवंशी नगर में रहते हैं. बताया जाता है कि 14 जून को छात्र डीएवी वाल्मी में पढ़ने के लिए निकला और फिर वापस नहीं लौटा. वह आठवीं का छात्र था. उसके वापस नहीं लौटने पर पिता विजय कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी.
इधर, फुलवारी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने के कारण छात्र के शव को जीआरपी ने बरामद किया था और उसी दिन यूडी केस दर्ज किया था और शव को शीतगृह में रखा गया था.
परिजन अनुराग को खोजते-खोजते जीआरपी पहुंचे और फिर उसके शव को दिखाया गया, तो उन लोगों ने पहचान कर ली. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि छात्र का स्कूल डीएवी वाल्मी में है, तो वह फुलवारीशरीफ स्टेशन के पास क्यों गया? घटना फुलवारीशरीफ स्टेशन के समीप हुई है. उधर मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की किसी ने हत्या कर शव को पटरी पर फेंक दिया है. इसकी पुलिस बारीकी से जांच करे.
छात्र का शव जब जीआरपी ने बरामद किया था, तो वह स्कूल ड्रेस में था. इसके बाद भी जीआरपी पुलिस ने शव को शीतगृह में रख कर अपना काम कर दिया, लेकिन इस मामले में अनुसंधानकर्ता (आइओ) ने कोई काम नहीं किया. आइओ चाहता तो स्कूल के ड्रेस के माध्यम से उसकी पहचान के लिए प्रयास कर सकता था.
अगर अनुसंधानकर्ता स्कूल में पहुंचता, तो हो सकता है कि उसी दिन छात्र की पहचान हो गयी होती? जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक की पहचान अनुराग के रूप में की गयी और उसकी मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई थी. इसके बाद 14 जून को ही जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें