Advertisement
सरकार व महागंठबंधन पर हमले की बनेगी रणनीति
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 से अध्यक्ष के मौजूदा कार्यकाल की अंतिम बैठक पटना : भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जून को होगी. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के मौजूदा कार्यकाल की यह अंतिम कार्यसमिति है. इस महीने के अंत तक नया प्रदेश अध्यक्ष […]
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 से
अध्यक्ष के मौजूदा कार्यकाल की अंतिम बैठक
पटना : भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जून को होगी. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के मौजूदा कार्यकाल की यह अंतिम कार्यसमिति है. इस महीने के अंत तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जायेगा. कार्यसमिति की पिछली बैठक 27 -28 मार्च को होगी. बैठक में राज्य सरकार व सत्ताधारी दल पर राजनैतिक हमले की भी रणनीति बनेगी.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के एक सप्ताह के भीतर जिला व उसके एक सप्ताह के भीतर मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक चुनाव, सक्रिय सदस्यता, प्रशिक्षण शिविर व पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा होगी. बैठक में मोदी सकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित होनेवाले विकास पर्व की सफलता और पार्टी को उससे होनेवाले राजनैतिक लाभ पर भी चर्चा होगी. पार्टी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है.
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद इसमें तेजी आयी है. मंडल स्तर पर चुनाव लगभग पूरा हो चुका है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जिला चुनाव प्रभारियों को भी बुलाया गया. पार्टी ने जल्द-से-जल्द संगठन का चुनाव पूरा कराने में अपनी ताकत लगा दी है. इधर राज्यसभा और विधान परिषद का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का पहला टर्म पूरा हो चुका है. पार्टी संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार दो टर्म अध्यक्ष रह सकता है. इस लिहाज से मंगल पांडेय को दूसरा टर्म दिया जा सकता है. पार्टी के भीतर इसकी भी चर्चा है कि पांडेय को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है.
लेकिन साथ ही यह भी चर्चा है कि जब विपक्ष के नेता पद पर बदलाव हो सकता है तो अध्यक्ष पद पर क्यों नहीं. अध्यक्ष पद के लिए पांडेय के अलावा और जिन नामों की चर्चा है उनमें सुशील मोदी खेमे से सुधीर शर्मा, विरोधी खेमे से सांसद अश्विनी चौबे व विधान पार्षद रजनीश कुमार प्रमुख हैं. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद राष्ट्रीय संगठन में भी फेरबदल होने की चर्चा है. मौजूदा प्रभारी भूपेंद्र यादव की जगह कैलाश विजयवर्गीय को बिहार का प्रभारी बनाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement