Advertisement
छठ में खोदा गया तालाब अब तक नहीं भरा, डूब गया बच्चा
पटना : दो साल पहले एयरपोर्ट कॉलानी में छठ पूजा के लिए खोदे गये तालाब में गुरुवार को डूबने से हंस कुमार (6) की मौत हो गयी है. बच्चा अपने दादा-दादी के साथ यहां रहता था और मां-पिताजी रांची में रहते हैं. कॉलोनी में रहनेवाले पीटर पॉल टोप्पो ने बताया कि यहां दो साल पहले […]
पटना : दो साल पहले एयरपोर्ट कॉलानी में छठ पूजा के लिए खोदे गये तालाब में गुरुवार को डूबने से हंस कुमार (6) की मौत हो गयी है. बच्चा अपने दादा-दादी के साथ यहां रहता था और मां-पिताजी रांची में रहते हैं. कॉलोनी में रहनेवाले पीटर पॉल टोप्पो ने बताया कि यहां दो साल पहले भी उनका बच्चा डूब गया था, लेकिन बाल-बाल उसकी जान बची. इसके बाद ही यहां के लोगों ने एयरपोर्ट आथॉरिटी को इसकी घेराबंदी किये जाने व सुरक्षा प्रबंध किये जाने का पत्र लिखा, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
गुरुवार को बच्चे की मौत के बाद कॉलोनी के लोगाें में काफी नाराजगी है. लोग डरे हुए भी हैं. फिलहाल बच्चे के शव को कॉलोनी में ही रखा गया है. शुक्रवार को माता-पिता के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार होगा. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा कि तालाब काफी पुराना है, जहां सभी पूजा करने जाते हैं. घेराबंदी को लेकर कोई बात नहीं आयी है, क्योंकि यह तालाब काफी गहरा नहीं है. लेकिन, आज की घटना काफी दुखभरी है और इस तालाब को लेकर कॉलोनी के लोगों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा. हालांकि इस की सूचना थाने में नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement