28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में करेंट से युवक की गयी जान

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी सिपाही राय के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार गुरुवार को गांव में नरेंद्र राय के घर में पुताई का काम कर रहे थे. इस क्रम में बिजली तार के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाने […]

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी सिपाही राय के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार गुरुवार को गांव में नरेंद्र राय के घर में पुताई का काम कर रहे थे. इस क्रम में बिजली तार के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी़ मृतक के पिता सिपाही राय ने बताया कि गांव के नरेंद्र राय के घर में सुबह में पुताई करने गया था़ दो घंटे के बाद सूचना मिला कि उसे करेंट लगा गया है और गंभीर हालत में लोग उसे अस्पताल ले गये हैं. वहां गये तो देखा की उसकी मौत हो गयी है़ थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि करेंट से मौत की सूचना मिली है़ लेकिन परिजन अभी तक मामला दर्ज कराने नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें