Advertisement
सुरक्षा गार्ड व सफाईकर्मी रहे हड़ताल पर
फुलवारीशरीफ : एम्स में बुधवार की सुबह कम वेतन मिलने को लेकर सुरक्षा और सफाई कर्मियों ने तीन घंटे तक हड़ताल कर दी. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. एम्स प्रशासन के अाश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया. एम्स में एसआइएस सुरक्षा कर्मियों में सोनू कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, […]
फुलवारीशरीफ : एम्स में बुधवार की सुबह कम वेतन मिलने को लेकर सुरक्षा और सफाई कर्मियों ने तीन घंटे तक हड़ताल कर दी. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
एम्स प्रशासन के अाश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया. एम्स में एसआइएस सुरक्षा कर्मियों में सोनू कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, पिंकी कुमारी, किरण कुमारी, मंजु कुमारी ने बताया कि एक अप्रैल, 2014 को उन लोगों की बहाली हुई.
उस समय यह अाश्वासन दिया गया कि छह महीनों में आप लोगों का वेतन 8500 रुपया कर दिया जायेगा. वर्तमान में 5500 रुपया मिल रहा है, जो गलत है. इतना ही नहीं महीने में 4 दिन ही छुट्टी मिलती है. पर्व-त्योहार में भी छुट्टी नहीं मिलती हैं. किसी कारणवश ड्यूटी में नहीं आया, तो दो दिन का वेतन काट लिया जाता हैं.
एसआइएस सुपरवाइजर सतेंद्र कुमार सिंह सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज भी करता रहता है. सुरक्षाकर्मियों ने लिखित रूप से इसकी शिकायत निदेशक व अस्पताल अधीक्षक से की है. सुरक्षाकर्मी सोनू के मुताबिक अस्पताल अधीक्षक डाॅ उमेश भदानी ने कहा है कि आप लोगाें की समस्या को जल्द-से-जल्द ठीक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement