30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी बताएं अपना पटना कैसे बने स्मार्ट

आइआइएम व आइआइटी से लिया जायेगा सुझाव प्रेजेंटेशन करने वाली एजेंसी के चयन के लिए निकाला जायेगा इ-टेंडर पटना : स्मार्ट सिटी की होड़ में शामिल पटना सहित 11 शहरों को केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय के समक्ष पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना है. बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार करने को लेकर सोमवार को नगर आवास विकास विभाग ने […]

आइआइएम व आइआइटी से लिया जायेगा सुझाव
प्रेजेंटेशन करने वाली एजेंसी के चयन के लिए निकाला जायेगा इ-टेंडर
पटना : स्मार्ट सिटी की होड़ में शामिल पटना सहित 11 शहरों को केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय के समक्ष पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन देना है. बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार करने को लेकर सोमवार को नगर आवास विकास विभाग ने भी स्वीकृति दे दी है. पटना नगर निगम ने निजी एजेंसी से सहयोग लेने का फैसला किया है. निजी एजेंसी का चयन स्पर के सहयोग से किया जायेगा, इसके लिए दो-तीन दिनों में इ-टेंडर निकाल दिया जायेगा. यह जानकारी चार सदस्यीय टीम के नोडल अधिकारी अजय कुमार ने दी. इसके साथ ही शहरवासियों से भी सुझाव लिया जायेगा.
शहरवासियों से भी लिया जायेगा सुझाव : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि प्रेजेंटेशन बनाने को लेकर विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. इसको लेकर सोमवार को कार्ययोजना तैयार की गयी है.
इसके तहत दो सप्ताह में निजी एजेंसी चयनित कर ली जायेगी और यह एजेंसी स्मार्ट सिटी को लेकर प्रेजेंटेशन तैयार करेगी. इसको पब्लिक डोमेन में रखने के साथ-साथ देश के आइआइटी व आइआइएम से भी सुझाव लिया जायेगा. इसके बाद फाइनल प्रेजेंटेशन तैयार कर विभाग को तकनीकी मूल्यांकन के लिए भेजा जायेगा.
यहां से स्वीकृति मिलने के बाद निगम बोर्ड से मंजूर कराया जायेगा. बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद स्टेट हाइ पावर कमेटी के माध्यम से केंद्र सकरार को प्रेजेंटेशन भेजा जायेगा. इस कार्य को हर हाल में सवा माह के भीतर पूरा कर लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें