हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थानांतर्गत बरेवा गांव चौड़ स्थित एक ईंट भटठा के मालिक को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने एक पत्र भेजकर अवैध लेवी के रूप में एक लाख रुपये की मांग की है. गोरौल थाना के दरोगा महेन्द्र पासवान ने आज बताया कि बरेवा गांव चौड स्थित उक्त ईंट भट्ठा के मालिक विश्वनाथ सिंह को माओवादियो द्वारा भेजे गए पत्र में एक लाख रुपये लेवी के रुप में देने की मांग की गयी है.
अंजाम भुगतने की चेतावनी
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्वनाथ सिंह ने लिखित सूचना गोरौल थाना को कल देर शाम दी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.ईंट भट्ठा के मालिक को लेवी के लिए भेजे गये पत्र में चेतावनी दी गयी है कि यदि उक्त राशि उन्हें नहीं पहुंचाई गयी तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. माओवादियों ने विश्वनाथ सिंह को यह भी धमकी दी है कि लेवी के रुप में उक्त राशि नहीं देने पर उनके ईट भट्ठा को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया जायेगा.
मजदूरों में दहशत
कल देर शाम मोटरसाइकिल सवार माओवादियों ने ईंंट भट्ठा पर कार्यरत कर्मियों के बीच उक्त पत्र छोड़ गये थे. पत्र मिलने के बाद से ईंट भट्ठा कर्मियों और मालिक दहशतजदा हैं. उल्लेखनीय है कि लेवी की मांग को लेकर आठ माह पूर्व माओवादियों ने उक्त इंर्ट भट्ठा पर हमला कर आगजनी की थी जिसमें ईंट भट्ठे के वाहन आदि जलकर क्षतिग्रस्त हो गये थे.