पटना. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं शनिवार को होनेवाली वट सावित्री की पूजा पर एक दिन का उपवास रखेंगी. इस पूजा को सावित्री व सत्यवान से जोड़ कर देखा जाता है. शास्त्रों के मुताबिक यह पूजा करने से पति की आयु बढ़ती है और वह जीवन भर किसी गंभीर बीमारी की चपेट में नहीं आता है.
ऐसे में हर घर की महिलाएं इस विशेष पूजन की तैयारी पहले से करती हैं. इस पूजा के दौरान सिंदूर यानी सिनोरा साथ में रखती हैं. सिनोरा हर महिला को शादी के बाद पुरोहित देते हैं. इसे महिलाएं जिंदगी भर संभाल कर
रखती हैं.
ज्येष्ठ माह की अमावस्या को बड़ सायत अमावस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. रोली, मौली, चावल, गुड़, भीगा हुआ चना, फूल, सूत, जल मिला कर बड़ पर लपेटते हैं और इसके बाद चारों ओर परिक्रमा लगाया जाता है. महिलाएं पूजा के बाद बड़ के पत्तों से गहने बनाकर पहनती हैं, या बाल में उसे लगाती है. फिर बड़ सायत अमावस की कहानी कही व सुनी जाती है. इससे पति दीर्घायु और स्वस्थ होता है.