17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी जान को खतरा, पुलिस नहीं ले रही एक्शन : सिम्हाद्रि

पीयू कुलपति ने शिक्षकों को बुलाया चाय पर, सुनायी व्यथा पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइस सिम्हाद्रि ने कहा कि मुझे जान का खतरा है और अब तक मुझ पर कई जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन मामलों में कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है. यहां का सुरक्षा […]

पीयू कुलपति ने शिक्षकों को बुलाया चाय पर, सुनायी व्यथा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइस सिम्हाद्रि ने कहा कि मुझे जान का खतरा है और अब तक मुझ पर कई जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन मामलों में कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है. यहां का सुरक्षा तंत्र फेल है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं सुरक्षा कारणों से ही कार्यालय नहीं जाता हूं, कुलपति ने सत्र समाप्ति के बाद बुधवार को सभी शिक्षकों को हाइ टी पार्टी पर बुलाया था, जिसमें उन्होंने अपनी यह व्यथा सुनायी.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरी जान लेना चाहते हैं. मैंने कई दूसरे विश्वविद्यालयों में इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया था, लेकिन ऐसी स्थिति कहीं नहीं देखी, जहां कुछ गुंडे मुंह बांध कर कुलपति पर हमला करते हैं. प्रशासन भी उनके आगे मजबूर है. ऐसे में यहां कुलपति के लिए सिर्फ भगवान का ही सहारा है. उन्होंने कहा कि मैं विवि के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं, लेकिन इन परिस्थितियों में कई चीजें मैं चाह कर भी नहीं कर पाता हूं.
उन्होंने माली की आत्महत्या मामले में कहा कि उसे बचाया जा सकता था लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझ कर उसे मेडिसिन नहीं दिया और मरने दिया. इसके जरिये ऐसे लोग मुझ पर दबाव बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा तत्व जानबूझ कर भी गरीब कर्मचारियों को आत्महत्या के उकसाते हैं.
उन्होंने कहा कि जब आये थे सत्र लेट चल रहा था, जिसे उन्होंने एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाया. यह इकलौता विवि हैं जहां पूरे राज्य में सत्र पटरी पर चल रहा है. उन्होंने कड़े निर्णय लेकर कॉलेजों में उपस्थिति को ठीक किया. कुछ लोगों के द्वारा कॉलेज में अतिक्रमण करके रखा है जिससे विवि के विकास में बाधा पड़ रही है. टी पार्टी में पीयू के प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा, रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा, डीन प्रो डॉली सिन्हा, प्राॅक्टर प्रो जीके पलई समेत सारे प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें