पीएमसीएच में शुरू हुआ फेसिलिटी बेस्ड न्यू बोर्न केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम
चार दिनों तक बच्चा वार्ड में चलेगी ट्रेनिंग, 24 डॉक्टर हो रहे शामिल
पटना : बिहार में हर एक हजार में 28 नवजातों की मौत हो जाती है. सही देखभाल नहीं होने के कारण यह समस्या आ रही है. डिलेवरी के दौरान अगर सावधानीबरती जाये तो मौत के आंकड़े को कम किया जा सकता है. यह कहना है पीएमसीएच बच्चा वार्ड के विभागाध्यक्ष डॉ एके जायसवाल का.
बुधवार को पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में फेसिलिटी बेस्ड न्यू बाेर्न केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया.चार दिवसीय इस ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने किया.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए डॉ एके जायसवाल ने बताया कि अभी हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार मिल कर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नवजात इकाई की शुरुआत की गयी है. इकाई में सही से इलाज हो इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इसकी ट्रेनिंग चार दिनों तक पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में चलेगी.अलग-अलग जिलों से 24 डॉक्टर आये हैं, जिनमें तीन मेडिकल ऑफिसर हैं.
वहीं प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन नवजात बच्चों में तुरंत ऑक्सीजन देने और इसकी कमी नहीं होने पर चर्चा की गयी.