22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर में करेंट से बच्चे की गयी जान

बख्तियारपुर : विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर हो गयी. जानकारी के अनुसार राघोपुर के मिथुन पासवान का पुत्र कौशल कुमार आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गिरे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि […]

बख्तियारपुर : विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत मौके पर हो गयी. जानकारी के अनुसार राघोपुर के मिथुन पासवान का पुत्र कौशल कुमार आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में गिरे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि तार मंगलवार की शाम से ही गिरा हुआ था. सूचना देने के बाद भी विभाग ने तार नहीं हटाया था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार वहां पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बाइक सवार को धक्का मारा, चाची की मौत
बिहटा : बिहटा -खगौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप बस ने बाइक सवार चाची और भतीजे को धक्का मार दिया. दुर्घटना में चाची की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं, भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया.
मृतक की पहचान नौबतपुर के नवही निवासी स्व डीएन पाठक की पत्नी मीरा पाठक(42) के रूप में हुई और जख्मी भतीजे की विवेक तिवारी(27)के रूप में. बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर घर से पटना जा रहे थे . बेला के समीप पंहुने पर विपरीत दिशा से आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने धक्का मार दिया.
दुर्घटना में चालक मरा
पटना सिटी. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर मुहल्ले में खाली जमीन पर बालू की भराई कार्य कर रहा ट्रैक्टर चालक द्वारा संतुलन खोने की स्थिति में पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के ढाला से चालक दब गया. पुलिस ने 35 वर्षीय जख्मी चालक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. उपचार के दौरान उसकी मौत बुधवार को अस्पताल में हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें