Advertisement
जीरो प्वाइंट की दो सड़कों पर की जायेगी बैरिकेडिंग
पटना : कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) ने साढ़े सात करोड़ की लागत से मिनी संप हाउस का निर्माण कार्य शुरू कियाहै. निर्माण में कोई व्यवधान नहीं हो, इसको लेकर जीरो प्वाइंट के समीप दो सड़कों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरिकेडिंग के बाद सिर्फ पैदल आना-जाना संभव हो […]
पटना : कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) ने साढ़े सात करोड़ की लागत से मिनी संप हाउस का निर्माण कार्य शुरू कियाहै. निर्माण में कोई व्यवधान नहीं हो, इसको लेकर जीरो प्वाइंट के समीप दो सड़कों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरिकेडिंग के बाद सिर्फ पैदल आना-जाना संभव हो पायेगा. वाहनों के आने-जाने पर रोक लग जायेगी.
इसको लेकर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बीआरजेपी के एमडी को पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि अशोक नगर रोड नंबर एक के उत्तरी छोर और उस सड़क से सटे पूरब-पश्चिम रोड पर बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित कर दें. हालांकि, आम लोगों को बैरिकेडिंग से परेशानी नहीं हो, इसको लेकर वैकल्पिक सड़क की सूचना बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement