24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किये अपने उम्मीदवार

पटना : बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए आगामी 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए प्रदेश में महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने आज बताया कि पार्टी हाईकमान ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष […]

पटना : बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए आगामी 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए प्रदेश में महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने आज बताया कि पार्टी हाईकमान ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर को बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते उनके नाम की सहमति प्रदान कर दी है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने इसके लिए पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अख्तर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा एक समर्पित और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं.

इससे पूर्व गत 26 मई को प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू ने बिहार से रिक्त होने वाली राज्यसभा की पांच सीटों में से दो सीटों के लिए जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और आर सीपी सिंह तथा बिहार विधान परिषद की दो सीटों हेतु गुलाम रसूल बलियावी और सीपी सिन्हा के नाम की घोषणा कर दी थी.

बिहार में महागठबंधन सरकार में शामिल राजद ने अभी तक राज्यसभा और परिषद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. राजद की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार के बनाये जाने के तौर पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती और उच्चतम न्यायालय के मशहूर वकील राम जेठमलानी के नाम की चर्चा है.

भाजपा द्वारा बिहार से राज्यसभा और विधान परिषद सीट के लिए क्रमश: पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह और अर्जुन सहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसकी घोषणा आज नयी दिल्ली में की गयी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार विधान परिषद के लिए उनकी पार्टी द्वारा एक अन्य उम्मीदवार के नाम की घोषणा कल सुबह की जाएगी.

गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद की इन सात सीटों तथा राज्यसभा की पांच सीटें जो कि क्रमश: आगामी 21 जुलाई को एवं 7 जुलाई को रिक्त हो रही हैं, के लिए नामांकन, की अंतिम तिथि 31 मई, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख एक जून, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून निर्धारित की गयी.

बिहार विधान परिषद की इन सात सीटों तथा राज्यसभा की पांच सीटें के लिए मतदान की तिथि क्रमश: 10 जून एवं 11 जून निर्धारित की गयी है. गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद तथा राज्यसभा की इन सीटों के लिए निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया संपन्न करा लिए जाने की अंतिम तारीख 13 जून निर्धारित की गयी है.

बिहार विधान परिषद की इन सात रिक्त होने वाली सीटों में से वर्तमान में जदयू, भाजपा और राजद के पास क्रमश: चार, दो और एक सीट है जिसमें से 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में संख्या बल के आधार पर महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) को पांच सीटें एवं भाजपा को एक सीट मिलती दिख रही है तथा बाकी बची एक सीट के लिए आवश्यक्ता पड़ने पर चुनाव हो सकता है.

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन जदयू, राजद और कांग्रेस के क्रमश: 71, 80 एवं 27, राजग में शामिल भाजपा, लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर के क्रमश: 53, 2, 2 एवं।, तथा भाकपा माले के 3 और 4 निर्दलीय सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें