24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन दृष्टि से दूर होगा बुजुर्गों का अंधेरा

अच्छी पहल : जिला प्रशासन उठायेगा जरूरतमंदों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन का खर्च पटना : पटना जिले में मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर. वे चाहे जिले के किसी भी हिस्से में रहते हों, जिला प्रशासन उन्हें उनके घर से राजेंद्र नगर सुपर स्पेशियलिटी आइ हॉस्पिटल लायेगा. इलाज या […]

अच्छी पहल : जिला प्रशासन उठायेगा जरूरतमंदों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन का खर्च
पटना : पटना जिले में मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर. वे चाहे जिले के किसी भी हिस्से में रहते हों, जिला प्रशासन उन्हें उनके घर से राजेंद्र नगर सुपर स्पेशियलिटी आइ हॉस्पिटल लायेगा. इलाज या ऑपरेशन के बाद उन्हें चश्मा मुहैया कराया जायेगा और फिर सरकारी वाहन से वापस घर पहुंचा देगा. इसका पूरा खर्च भी जिला प्रशासन ही उठायेगा. पटना जिला प्रशासन अॉपरेशन दृष्टि के तहत यह अभियान शुरू कर रहा है. इसके तहत छह महीने में कम से कम 2300 लोगों का इलाज कराया जायेगा.
हर प्रखंड का रोस्टर बनाकर यह अभियान जून के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगा. जून के पहले सप्ताह से यह छह महीने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है. यदि रोगियों की संख्या बढ़ी तो फिर इसे अगले एक साल तक जारी रखा जायेगा.
हर प्रखंड को 100 ऑपरेशन का टास्क
पटना जिले के सभी प्रखंड को मोतियाबिंद से पीड़ित 100 लोगों का अॉपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है. सभी बीडीओ अपने क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की मदद से ऑपरेशन से वंचित बुजुर्गों की पहचान करेंगे. रोस्टर बनने के बाद एक निश्चित दिन मुकर्रर करके बीडीओ उन्हें सरकारी वाहन से अस्पताल तक लायेंगे और फिर इलाज के बाद उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
इलाज कराना है, तो बीडीओ से करें संपर्क
यदि आपको भी किसी परिचित या जरूरतमंद की अांखों का ऑपरेशन कराना हो तो फिर अपने प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी यानी बीडीओ से संपर्क कर सकते हैं. बीडीओ से दूरभाष के जरिये या फिर सीधे मिलकर आप ऑपरेशन करानेवालों की जानकारी दे सकते हैं.
पटना के सभी 23 बीडीओ को डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि वे सभी ऑपरेशन के जरूरतमंद लोगों को रोस्टर बना कर बारी-बारी से इलाज के लिए लेकर पटना आयेंगे. डीएम खुद पूरी योजना पर नियमित नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें