Advertisement
ट्रक के धक्के से मां की मौत, बेटा जख्मी
गुस्साये लोगों ने किया पुलिस पर पथराव, छह घंटे तक जाम रही सड़क बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में मां की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बेटा जख्मी हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर दी. जब पुलिस उन्हें समझाने और जाम हटाने पहुंची, […]
गुस्साये लोगों ने किया पुलिस पर पथराव, छह घंटे तक जाम रही सड़क
बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे में मां की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बेटा जख्मी हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर दी. जब पुलिस उन्हें समझाने और जाम हटाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस का लाठी भांजनी पड़ी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
दुल्हिनबाजार : मंगलवार को रानीतलाब थाना के बाजार स्थित चौक पर बाइक सवार बिहटा थाना के मीठापुर गांव के निवासी मिथिलेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गोपाल शर्मा उर्फ सतीश व 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में मंजू देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं घायल गोपाल शर्मा का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में हो रहा है.
जानकारी के अनुसार मंजू देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर रानीतलाब थाना के मसौढ़ा गांव में अपने मायके आ रही थी. जैसे ही वह दोनों रानीतलाब बाजार के चौक पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिससे मंजू देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं गोपाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़ कर भाग निकला. जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, पालीगंज ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ साढ़े दस बजे चौक को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे, जिससे दोनों ओर सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, तो आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर पथराव करने लगे. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पर लोग नहीं माने तो, पुलिस ने हवा में गोलियां चलायीं. इसके बाद भीड़ पीछे हटी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दुल्हिनबाजार की प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा ने ग्रामीणों को समझा बुझा-कर साढ़े चार बजे शाम में काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
ग्रामीणों का कहना था कि सोन नदी घाटों पर हो रही बालू लोडिंग को लेकर यहां की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement