Advertisement
80 लाख का चेक बाउंस बिल्डर पर मामला दर्ज
फजल इमाम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स फ्रेजर रोड में चौथी मंजिल पर बुक कराया था फ्लैट पटना : फ्रेजर रोड में फ्लैट के नाम पर एक और धोखाधड़ी सामने आयी है. बिल्डर ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर 50 लाख रुपये लिये और छह साल बाद वही फ्लैट दूसरे को बेच दिया. पहले बुकिंग कराने वाले को […]
फजल इमाम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स फ्रेजर रोड में चौथी मंजिल पर बुक कराया था फ्लैट
पटना : फ्रेजर रोड में फ्लैट के नाम पर एक और धोखाधड़ी सामने आयी है. बिल्डर ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर 50 लाख रुपये लिये और छह साल बाद वही फ्लैट दूसरे को बेच दिया. पहले बुकिंग कराने वाले को 50 लाख की जगह 80 लाख रुपये लौटाने की बात कही और एग्रीमेंट किया. उसने 8 लाख के 10 चेक भी दे दिये, लेकिन जब यह चेक खाते में लगाया गया तो यह बाउंस कर गया.
अब बिल्डर उसे धमकी दे रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, रांची के रहने वाले सईद सुल्तान जनैफर हुसैन ने वर्ष 2007 में फ्रेजर रोड में फजल इमाम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स मेें चौथी मंजिल के लिए एक फ्लैट बुक किया था. बिल्डर सेराज अनवर को यह फ्लैट 2008 में तैयार करके देना था.
लेकिन जब सईद को फ्लैट नहीं मिला, तो वह बिल्डर के पास पहुंचा. इस दौरान उसने बताया कि उसका फ्लैट किसी और को बेच दिया गया है. इस पर वर्ष 2013 में दोनों फिर से एग्रीमेंट हुआ. यह तय हुआ था कि बिल्डर 50 लाख के बदले 80 लाख रुपये लौटा देगा. सईद तैयार हो गया था.
24 दिसंबर 2013 काे बिल्डर ने 8 लाख के 10 चेक दे दिया और पांच से छह माह के अंदर कैश करा लेने की बात कही. लेकिन जब वह चेक लेकर बैंक में गया तो पता चला कि बिल्डर का बैंक एकांउट बंद हो चुका है. इस पर वह फिर से बिल्डर के पास पहुंच रहा था. पिछले तीन साल से दौड़ाने के बाद रविवार को जब सईद बिल्डर के पास पहुंचा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. इस पर वह कोतवाली आया और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement