23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा आइकार्ड

पटना: राजधानी में वेंडिंग जोन बनाने की कवायद एक बार फिर तेज कर दी गयी है. इसके तहत वेंडिंग जोन में 10 हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है. यह काम विभागीय निर्देश पर नासवी संस्था के माध्यम से हो रहा है. निगम ने संस्था को इसका फाइनल सर्वे करने का […]

पटना: राजधानी में वेंडिंग जोन बनाने की कवायद एक बार फिर तेज कर दी गयी है. इसके तहत वेंडिंग जोन में 10 हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है. यह काम विभागीय निर्देश पर नासवी संस्था के माध्यम से हो रहा है. निगम ने संस्था को इसका फाइनल सर्वे करने का आदेश दिया है.

वहीं, अंचल स्तर पर फुटपाथी दुकानदारों को बायो मीटरिक आइ कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि कार्डधारियों को वेंडिंग जोन से उजाड़ा नहीं जा सके. इस बाबत नगर निगम के उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना) मुमुक्षु कुमार चौधरी ने नासवी के अधिकारी को निर्देश दिया है कि निगम क्षेत्र के एक-एक फुटपाथी दुकानदार को सर्वे करें और निर्धारित तिथि पर कार्ड का वितरण कराएं.

यहां सबसे अधिक फुटपाथी दुकानदार : निगम क्षेत्र में सबसे अधिक फुटपाथी दुकानदारों की भीड़ गांधी मैदान, स्टेशन रोड, जीपीओ गोलंबर, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड में है. इसमें सिर्फ बोरिंग कैनाल रोड में 700 से अधिक फुटपाथी दुकानदार हैं. निगम के अनुसार सबसे पहले बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, स्टेशन रोड और गांधी मैदान के फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर स्थान चयन करने की प्रक्रिया भी चल रही है.
विभागीय निर्देश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में वेंडिंग कमेटी गठित कर लिया गया है. हालांकि, अब तक वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित नहीं की गयी है. निगम प्रशासन का कहना है कि वेंडरों के बीच आइ-कार्ड का वितरण करने के लिए कमेटी की बैठक निर्धारित किया जायेगा. कमेटी के बैठक में निगम प्रशासन व वेंडर कमेटी के सदस्यों द्वारा चयनित स्थलों पर विचार-विमर्श कर वेंडिंग जोन बनाने पर निर्णय लिया जायेगा.
यहां बनेंगे वेंडिंग जोन : वेंडिंग जोन गांधी मैदान के बाहर एक-दो जगह, चिड़िया घर व शेखपुरा मोड़ के बीच, राजेंद्र नगर पुल के नीचे, स्टेशन रोड के निकट, बेली रोड सचिवालय के समीप, कदमकुआं आदि इलाके में बनेंगे. हालांकि, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड के वेंडरों को किस वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जायेगा, यह अब तक समस्या बनी हुई है. इसकी मुख्य वजह है कि सर्पेंटाइन रोड में वेंडिंग जोन बनाने की कार्ययोजना तैयार की गयी थी, लेकिन पथ निर्माण विभाग ने एनओसी नहीं दिया.
कार्ड वितरण की अंचलवार तिथि : 27 मई : बांकीपुर अंचल, 02 जून : कंकड़बाग अंचल, 07 जून : नूतन राजधानी अंचल.
अंतिम चरण में है सर्वे का काम
पथ विक्रेता जीविका व संरक्षण अधिनियम के तहत राजधानी के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कार्य अंतिम चरण में है. इन पथ विक्रेताओं को बायो मीटरिक आइ कार्ड दिये जायेंगे. कार्ड के वितरण के बाद वेंडिंग जोन बना कर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
मुमुक्षु कुमार चौधरी, उपनगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें