Advertisement
पीएमसीएच में अब बिना गेट पास नो इंट्री, मरीज के साथ रहेंगे केवल दो परिजन
परिसर में अब 145 सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात, इसी महीने से सुधर जायेगी अस्पताल की व्यवस्था पटना : निजी अस्पतालों की तर्ज पर अब पीएमसीएच में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने जा रही है. मरीजों के परिजन बिना गेट पास के वार्ड के अंदर-बाहर नहीं आ-जा सकेंगे. स्वास्थ्य महकमा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था निजी हाथों […]
परिसर में अब 145 सुरक्षा गार्ड होंगे तैनात, इसी महीने से सुधर जायेगी अस्पताल की व्यवस्था
पटना : निजी अस्पतालों की तर्ज पर अब पीएमसीएच में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने जा रही है. मरीजों के परिजन बिना गेट पास के वार्ड के अंदर-बाहर नहीं आ-जा सकेंगे. स्वास्थ्य महकमा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने जा रहा है. अभी, यह व्यवस्था सिर्फ इमरजेंसी वार्ड में चल रही थी, लेकिन वहां भी इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था.
लेकिन, अब पीएमसीएच के सभी वार्डों में इस नयी व्यवस्था को लागू किया जायेगा. अस्पताल प्रशासन की मानें, तो इसी महीने नये नियमों के लागू होने की तारीख की घोषणा कर दी जायेगी. वार्ड में अब एक रोगी के साथ सिर्फ दो परिजन ही रहेंगे. ऐसे में अब मिलने-जुलने वालों की अधिक भीड़ भी नहीं रहेगी. दोपहर के भोजन के समय ही मरीज के अन्य परिजन खुल कर मिल सकेंगे. लेकिन, इसके लिए भी मात्र एक घंटा का समय निर्धारित किया जायेगा.
अभी थे 75 सुरक्षा गार्ड : पीएमसीएच में डॉक्टरों व मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए गार्डों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल यहां 75 गार्डों की तैनाती है. अब इनकी संख्या लगभग दोगुनी कर दी गयी हैं. ऐसे में अब पीएमसीएच में कुल 145 गार्ड अस्पताल व सभी वार्डों की निगरानी करेंगे. इन 70 नये सुरक्षा गार्डों के लिये अलग से सुरक्षा समिति बनायी जायेंगी. समिति के अंतर्गत ही ये गार्ड अपनी ड्यूटी देंगे. वहीं सुरक्षा समिति अस्पताल के अधीक्षक के अंतर्गत काम करेगी.
इसलिए लिया गया फैसला : पीएमसीएच में डॉक्टरों पर हो रहे हमले को देखते हुए 15 मई से 20 मई तक जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. वे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर गये थे. लगातार छह दिनों तक चली हड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर डॉक्टरों की मांगें मानी और पीएमसीएच प्रशासन को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement