33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागृति यात्रा की रूपरेखा तय होगी

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को आयोजित होने वाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व की रूपरेखा को तय करने, एक सितंबर से निकलनेवाली जागृति यात्रा व शताब्दी गुरुपर्व के लिए सब कमेटी के गठन समेत अन्य विषयों को लेकर […]

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को आयोजित होने वाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व की रूपरेखा को तय करने, एक सितंबर से निकलनेवाली जागृति यात्रा व शताब्दी गुरुपर्व के लिए सब कमेटी के गठन समेत अन्य विषयों को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों का दल तख्त साहिब से पंजाब के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ है.

प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में पदधारकों का शिष्टमंडल पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से भेंट कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा. पदधारकों में वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं.

वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दी गयी एक सौ करोड़ रुपये की राशि किस तरह खर्च हो, इसकी योजना बनाने के साथ एक सितंबर से निकलने वाली जागृति रथयात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी. गुरु महाराज के शस्त्र से लैस रथयात्रा झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य प्रांतों में जायेगी. इसके लिए रूट तय करने व शताब्दी गुरुपर्व के लिए सब कमेटी के गठन का फैसला भी कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठक कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें