30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्लफ्रेंड रिझाने को लुटेरे मार रहे झपट्टे, पहरेदार फेल

पटना: राजधानी की सड़कों पर लुटेरों की दहशत बढ़ती जा रही है. उनके पंजे लगातार झपट्टे मार रहे हैं. सुबह-शाम की इस करतूत ने लोगों का सुकून छीन लिया है. लुटेरों में खासकर सब कम उम्र के हैं. कोई अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने तो कोई शौक-मौज के चक्कर में इस धंधे को अपना रहे हैं. […]

पटना: राजधानी की सड़कों पर लुटेरों की दहशत बढ़ती जा रही है. उनके पंजे लगातार झपट्टे मार रहे हैं. सुबह-शाम की इस करतूत ने लोगों का सुकून छीन लिया है. लुटेरों में खासकर सब कम उम्र के हैं. कोई अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने तो कोई शौक-मौज के चक्कर में इस धंधे को अपना रहे हैं.

शहर के वे सभी स्थान लुटेरों के टारगेट पर हैं, जहां लोग सुबह-शाम टहलने जाते हैं. पॉर्क, जू, स्कूल-काॅलेजों के ग्राउंड के आसपास लुटेरा गैंग सक्रिय हैं. सुबह की सूनी सड़कें लुटेरों के मनसूबे को कामयाब बना रही है, तो शाम की बेतहाशा भीड़ भी चेन खींचने के बाद मुंह छुपा लेने का मौका दे रही है. सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी का चक्रव्यूह शातिर लुटेरे तोड़ने में सफल हो रहे हैं और पुलिस की तैयारियां धड़ाम हो रही हैं.

छिनतई की बढ़ रही घटनाओं से साफ है कि पुलिस की सुरक्षा ढीली पड़ गयी है. पुलिस की प्लानिंग लुटेरों की साजिश के आगे फेल हो रही है. लूट सरेराह कैसे हो रही है, कौन-सा गैंग है, इन पर काबू कैसे किया जाये, इन सवालों का सटीक जवाब पुलिस के पास नहीं है. गश्ती, वाहन चेकिंग के हथकंडे भी काम नहीं आ रहे हैं. लूट करनेवाले फूल स्पीड में बाइक से बगल से गुजरते हैं और गले से सोने की चेन खींच ले रहे हैं.
कम उम्र में ही पालने लगे हैं बड़े-बड़े शौक
सड़कों पर होेनेवाली लूट-छिनतई में नाबालिग अपराधियों की शगल बनती जा रही है. उम्र कम है और इनके शौक बड़े. सड़कों पर लूटना और गर्लफ्रेंड पर पैसे लूटाना इनके लिए मामूली बात है. गर्लफ्रेंड से दिखावा प्रेम इन्हें अपराध की दुनिया में झोंक रहा है और यह सड़कों पर लूट करके माथे पर लुटेरे का ठप्पा ले रहे हैं. सूत्रों की मानें तो न्यू कमर लुटेरों को गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती की आदत बन गयी है और उसकी मांगों को पूरा करने के लिए छिनतई व लूट करके किसी तरह पैसे जुटाना लुटेरों को मुख्य मकसद बन गया है.
गर्लफ्रेंड को पुलिस बना रही मोहरा : लूट करनेवाले अपराधियों की गर्लफ्रेंड मजबूरी है, तो पुलिस के लिए यह सुराग का रास्ता बन रही है. जी हां, पुलिस अपराधियों की गर्लफ्रेंड के माध्यम से लुटेरों तक पहुंच रही है. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में कौन सी लड़की है,
इसकी जानकारी कॉल डिटेल से लेकर पुलिस इन लड़कियों को मोहरा बना रही है. मंगलवार को भी नौ लोग
इसी तरह से गिरफ्तार किये गये. ये लोग गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देख रहे थे, इस बीच सभी लुटेरे धरे गये. बाद में उनलोगों को जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें