28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनरल व टेक्निकल पदों के लिए अलग जॉब फेयर

पटना : तकनीकी और गैर तकनीकी डिग्रीधारियों के साथ-साथ उच्च योग्यताधारियों के लिए अलग-अलग नियोजन मिलेगा. जॉब फेयर का वर्गीकरण पहली बार किया गया है. इसका मकसद नियोजन मेला में भीड़ को कम करना और योग्यता के अनुसार लोगों को नियोजित करना है. चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 93 नियोजन मेला लगेंगे. मेला अब […]

पटना : तकनीकी और गैर तकनीकी डिग्रीधारियों के साथ-साथ उच्च योग्यताधारियों के लिए अलग-अलग नियोजन मिलेगा. जॉब फेयर का वर्गीकरण पहली बार किया गया है. इसका मकसद नियोजन मेला में भीड़ को कम करना और योग्यता के अनुसार लोगों को नियोजित करना है.
चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 93 नियोजन मेला लगेंगे. मेला अब जिला में दो बार लगेगा. पहला मेला मैट्रिक पास और उससे कम योग्यतावालों के लिए होगा, जबकि दूसरा आइटीआइ, डिप्लोमाधारक और स्नातक उत्तीर्ण के लिए होगा. अभी तक नियोजन मेला में मुख्य रूप से सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, टेक्सटाइल से संबंधित अधिकतर कंपनियां आती रही हैं, लेकिन अब बड़ी कंपनियों को भी आयोजित किया जायेगा. मेला में सिर्फ निजी क्षेत्र के लिए नियुक्ति होगी. आवेदक का नाम राज्य के किसी नियोजनालय में दर्ज होना चाहिए.
खास बातें : जिला स्तर पर दो मेला, एक नन मैट्रिक और मैट्रिक पास के लिए, दूसरा आइटीआइ, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण के लिए. प्रमंडल और विवि, स्तर पर एक-एक मेला, व्यावसायिक एवं उच्चतर तकनीकी योग्यताधारी के लिए. जिला में पहले चरण में नियोजन मेला 20 मई से शिवहर से और दूसरे चरण का 17 नवंबर से शिवहर से ही होगा शुरू. प्रमंडल स्तर का पहला नियोजन मेला दरभंगा में. विवि स्तर का पहला नियोजन मेला 23 सितंबर को .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें