Advertisement
एयरपोर्ट पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर से शराब बरामद
सब इंस्पेक्टर को नहीं थी जानकारी, लिखित आवेदन के बाद जाने की दी गयी इजाजत पटना : पटना एयरपोर्ट पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार के बैग से पांच बोतल अंगरेजी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है. यह शनिवार का मामला है. वे इंडिगो के प्लेन से बेंगलुरु अपने घर जा […]
सब इंस्पेक्टर को नहीं थी जानकारी, लिखित आवेदन के बाद जाने की दी गयी इजाजत
पटना : पटना एयरपोर्ट पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार के बैग से पांच बोतल अंगरेजी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है. यह शनिवार का मामला है. वे इंडिगो के प्लेन से बेंगलुरु अपने घर जा रहे थे. बरामदगी के बाद सब इंस्पेक्टर ने शराब को इधर-से-उधर ले जाने के नियमों की जानकारी न होने की बात कही. इस पर उत्पाद विभाग की टीम ने उनसे लिखित ली और फिर उन्हें जाने की इजाजत दे दी. उनसे बरामद की गयी शराब की बोतलों को एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के हवाले कर दिया.
अरुण कुमार गया में एसएसबी में पदस्थापित हैं और वे अपने घर बेंगलुरु जाने के क्रम में कैंटीन से शराब ली थी. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि शराब को कहीं से लाने व ले जाने पर मनाही है. वे कैंटीन की शराब को अपनी ही छावनी या घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पटना : जक्कनपुर पुलिस ने मीठापुर गेट संख्या एक पर छापेमारी कर तीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक विक्की व सुजीत को पकड़ा है. ये दोनों नगरनौसा के रहने वाले है और रामकृष्ष्णा नगर व संपतचक इलाके में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की योजना में थे.
पकड़े गये सभी बोतलों में ऑनली सेल फॉर हरियाणा अंकित था. जिसके कारण पुलिस अब इस बात पर जांच कर रही है कि उन लोगों ने शराब की बोतल कहां से लायी थी. हालांकि उन दोनों ने तीसरे किसी का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दोनों के पकड़े जाने की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement