Advertisement
देश पूंजीपतियों की बन रही कठपुतली : दिवाकर
पटना : समाजवादी युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में एएन सिन्हा संस्थान के पूर्व निदेशक डाॅ डीएन दिवाकर ने समाजवादी आंदोलन की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने व समतामूलक समाज निर्माण को समाजवाद जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश पू्ंजीपतियों की कठपुतली बनती जा रही है. उन्होंने युवाओं से संसद […]
पटना : समाजवादी युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में एएन सिन्हा संस्थान के पूर्व निदेशक डाॅ डीएन दिवाकर ने समाजवादी आंदोलन की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने व समतामूलक समाज निर्माण को समाजवाद जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश पू्ंजीपतियों की कठपुतली बनती जा रही है. उन्होंने युवाओं से संसद की चौकसी करने का आह्वान किया है.
शनिवार को आयोजित तीन दिवसीय समाजवादी युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में वे बोल रहे थे. एनएपीएल के राष्ट्रीय संयोजक व मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डाॅ सुनीलम ने कहा कि देश कई चुनौतियों से गुजर रहा है. नौजवानों को मजबूत होकर समाजवादी सपनों के साथ संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर समाधान तलाशना होगा. शिविर में बिहार समेत देश भर के 10 राज्यों से 150 से अधिक युवा शिरकत कर रहे हैं.
समाजवादी संस्था राष्ट्र सेवा दल, युसुफ मेहर अली सेंटर व भारतीय एकजुटता समति के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन हुआ. सत्र की अध्यक्षता सेवादल के उत्तर भारत अध्यक्ष सचिदान्नद सिंह व संचालन गौतम गुमार प्रीतम ने किया. सेवादल कार्यकर्ता नंदलाल मंडल, प्रियंका कुमारी व मिथिलेश प्रसाद ने जनगीतों की प्रस्तुति दी. जनआंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के संयोजक प्रफुल्ल सामंत राय, आइडीइएस दिल्ली के राजेंद्र रवि, योग नीति विशेषज्ञ गोपाल कृष्णा, कोसी नव निर्माण मंच के महेंद्र यादव, सेवा दल के शाहिद कमाल, महाराष्ट्र युवा बिरादरी की राष्ट्रीय संयोजक गुड्डी समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement