33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के बढते कद से भाजपा हैरान: संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पूरी भाजपा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के बढ़ते कद से हैरान है. उन्होंने कहा कि भाजपा यह जान ले कि यह तो आगाज है अंजाम क्या होगा सुशील मोदी इस बात से डरे […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पूरी भाजपा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के बढ़ते कद से हैरान है. उन्होंने कहा कि भाजपा यह जान ले कि यह तो आगाज है अंजाम क्या होगा सुशील मोदी इस बात से डरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात से परेशान है कि नीतीश कुमार देखते-देखते देश के एक बड़े शख्सियत बन गये हैं. सिर्फ बनारस ही नहीं नीतीश कुमार को देश के हर कोने मे प्यार मिल रहा है, समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को नीतीया कुमार की यह सफलता पच नही रही है. वो किसी भी तरह से इस मुहिम को रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कारवां चलाया है वो सफल होके रहेगा. बनारस की सभा को देखकर भाजपा के सभी नेताओं की रात की नींद उडी हुई है.
श्री सिंह ने कहा कि सुशील मोदी बिहार के अपराध की बात करते हैं , लेकिन बगल के राज्य झारखंड में क्या हो रहा है वो नही देख रहे हैं. झारखंड के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में बुधवार की देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू ने जमकर हंगामा मचाया. उनके बॉडीगार्ड ने एक डॉक्टर को रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दी. मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक और फिर थाने में की गयी , फिर भी कार्रवाई नही हुई. डॉक्टर इतना डरे हुए कि वो किसी भी बात करने की स्थिति में नही है.
रघुवर दास के भाई ने पूरे अस्पताल में खौफ फैला दिया था जिससे वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया था. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को जरा उन पीडित डॉक्टरों से भी मिल आना चाहिए और जान लेना चाहिए कि झारखंड में डॉक्टर कितना खौफ में रहते हैं.
दूसरी घटना भी झारखंड की ही है, झारखंड के चतरा जिले में गुरु वार रात को अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. हमला उस समय हुआ, जब इंद्रदेव यादव काम के बाद घर लौट रहे थे. इंद्रदेव एक स्थानीय समाचार चैनल में संवाददाता थे. सुशील मोदी जहां पत्रकार सुरिक्षत नही है उस राज्य में और क्या उम्मीद की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें