पटना सिटी : मंगलवार की रात आंधी-पानी की वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गयी थी. इंसुलेटर पंक्चर होने से पांच घंटे बिस्कोमान फीडर रात करीब दस बजे से तीन बजे तक बाधित रही. गायघाट के 33 हजार के केबल में आयी गड़बड़ी की वजह से त्रिपोलिया व गायघाट फीडर दो घंटे तक बंद रहे. ग्रिड में भी आयी गड़बड़ी के कारण लगभग दो घंटे तक बिजलीबाधित रही.
साथ ही खाजेकलां व झाऊगंज फीडरों की बिजली भी दो घंटे तक ठप रही. इतना ही नहीं आधा दर्जन जगहों पर तार टूटने व जंपर कटने की घटनाएं भी हुईं. अधिकतर जगहों पर आयी गड़बड़ी को बुधवार की सुबह ठीक कर बिजली आपूर्ति को सामान्य किया गया.