पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई छिड़ गयी है. निर्णायक जंग का एलान 15 मई को गांधी मैदान से किया जायेगा. रैली के एक दिन पहले भीड़ से पटना को पाट देंगे. श्री प्रसाद शुक्रवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
मौके पर जदयू के पूर्व विधायक डॉ सुधांशु कुमार भास्कर व विलट पासवान, जो वर्तमान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में थे, अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए. श्री प्रसाद ने कहा, अपने शासनकाल में गलती की थी उसके लिए जनता से माफी मांग रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने तो अक्षम्य अपराध किया है, इसके लिए उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. श्री प्रसाद ने बिहार लोक सेवा आयोग में हुए दो सदस्यों के मनोनयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा अपराध है.
पार्टी में शामिल होनेवालों में जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय कुमार रविदास, उपाध्यक्ष विष्णुदेव मोची, राहुल प्रियदर्शी, अशोक कुमार राम, विभीषण दास, विजय कुमार दास, अवध पासवान आदि प्रमुख थे. मौके पर विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी, महासचिव एजाज अहमद, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.