Advertisement
आपसी झगड़े के बाद हुई हत्या को बता रहे अपराध
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी राजनैतिक दिवालियापन के शिकार हैं. गया में हत्या हुई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को तुरंत पकड़ लिया. मोदी इसके बाद भी राजनीति करने का स्पेस निकाल लेते हैं. दो लड़कों की आपस में हुए […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी राजनैतिक दिवालियापन के शिकार हैं. गया में हत्या हुई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को तुरंत पकड़ लिया.
मोदी इसके बाद भी राजनीति करने का स्पेस निकाल लेते हैं. दो लड़कों की आपस में हुए झगड़े के बाद हत्या हुई है लेकिन वे चिल्ला रहे हैं कि अपराध हो गया. वे यह क्यों नहीं बताते हैं कि उस अपराध के बाद कितनी त्वरित कार्रवाई हुई है.
उन्हें तो पुलिस की तारीफ करनी चाहिए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि नकारात्मक सोच के है. सुशील मोदी जैसे नेता बस बिहार को बदनाम करने के फिराक में रहते हैं और छोटी घटनाओं को भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी अक्सर बिहार के पुलिस अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं. पुलिस ने हर आपराधिक घटनाओं का 24 घंटे तक उद्भेदन किया है और वे कहते हैं कि अपराधी पकड़े नहीं गये हैं.
गया हत्या में पुलिस ने इस तरह से दबिश बनायी थी कि आरोपित फरार नहीं हो सका और पुलिस ने आखिर उसे दबोच लिया. वे सिर्फ अपराध की घटना को याद रखते हैं और उसपर क्या कार्रवाई हुई वो याद नही रखते. बीजेपी शासित राज्य में तो क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वह सुशील मोदी को क्यों नहीं दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement