15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार : शराबबंदी के लिए हर मुहिम में देंगे साथ

जनता दरबार : मुख्यमंत्री से मिल कर 573 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, सीएम बोले दरबार में साढ़े तीन घंटे तक नीतीश कुमार लोगों की समस्याएं सुनते रहे सीएम ने कहा, वह खुद कोई अभियान या मुहिम का नेतृत्व नहीं कर रहे. जहां कहीं से ऐसी मुहिम में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा, वहां हम […]

जनता दरबार : मुख्यमंत्री से मिल कर 573 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, सीएम बोले
दरबार में साढ़े तीन घंटे तक नीतीश कुमार लोगों की समस्याएं सुनते रहे
सीएम ने कहा, वह खुद कोई अभियान या मुहिम का नेतृत्व नहीं कर रहे. जहां कहीं से ऐसी मुहिम में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा, वहां हम जायेंगे.
पटना : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश मेंशराब बंदी को लेकर नया उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि वह खुद कोई अभियान या मुहिम का नेतृत्व नहीं कर रहे.
जहां कहीं से ऐसी मुहिम में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा, वहां हम जायेंगे. दिल्ली में राजस्थान के एक पूर्व विधायक और जेपी आंदोलन के नेता रहे गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू की मुहिम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लागू करने के लिए सामाजिक आंदोलन के उत्साहवर्धन के लिए हम जायेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से भी महिलाएं आयी थीं. हमने कहा है कि आप समय तय करिए हम आयेंगे. केरल के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां 2014 से चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू है. हमने कहा कि इसमें समय कम करिए.
अफीम के गोदाम में देख रहे हेरिटेज : मुख्यमंत्री ने पटना समाहरणालय परिसर में बने एक भवन को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है. जैसी रिपोर्ट आयेगी उस पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में वह कई बार गये हैं लेकिन जिस भवन के बारे में कहा जा रहा है उसे देखा नहीं. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना कलेक्टेरिएट में जिस भवन को हेरिटेज बताया जा रहा है वह है क्या. प्रेस की अोर से आवाज आयी, अफीम का गोदाम. मुख्यमंत्री ने कहा, बताइए अफीम के गोदाम में हेरिटेज देख रहे हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, अफीम के गोदाम को हेरिटेज बनाने को लेकर आपकी ओर से कोई व्यू नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि यह गलती हमने की होती तो आप क्या करते.
नेपाल जाने के लिए विदेश मंत्रालय से नहीं आयी कोई चिट्ठी :
मुख्यमंत्री ने नेपाल यात्रा के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि अभी विदेश मंत्रालय से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि नेपाल से जैसे ही पत्र आया हमने विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दी थी. लेकिन, अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए हम भी कोई तैयारी नहीं कर रहे. उन्होंने कहा विदेश मंत्रालय से जैसा आदेश आयेगा, हम करेंगे.
जू में हथियार लेकर जाना बंद कराया था, अब भी कोई जा रहा हो तो सूचना दीजिए : मुख्यमंत्री ने संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह और शाम की सैर पर प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी सवाल पर कहा कि 10 साल पहले वहां टहलने जाते थे. उस समय ही हथियारों के साथ जैविक उद्यानों में टहलने पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि यदि आज भी कोई
हथियार लेकर वहां टहलने आता हो तो सूचित करिये, कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अब तो राजधानी में सैर के लिए बहुत से जगह बन गये हैं. टहलने वालों की संख्या भी बढ गयी है. उन्होंने मीडिया कर्मियों द्वारा वीर कुुंवर सिंह आजादी पार्क को हार्डिंग पार्क कहे जाने पर टोका.
144 महिलाएं आयीं फरियाद लेकर
एक अणे मार्ग में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री से कुल 573 लोग मिले. इनमें 144 महिलाएं शामिल थी. मुख्यमंत्री से मिल कर लोगों ने नौकरी छूटने, नौकरी देने, बच्चे के इलाज के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने, नियुक्ति में आरक्षण नियम का पालन नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को उठाया.
राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने से बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन में संविदा पर कार्यरत महिला प्रोग्रामर नौकरी छूटने को लेकर मुख्यमंत्री से मिली. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी से उनलोगों को मिलाया गया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल रागिनी व शुभांगिनी ने कहा कि बिवरेज कॉरपोरेशन में संविदा पर प्रोग्रामर पद पर काम कर रहे थे. शराबबंदी लागू होने से उनलोगों को काम से हटा दिया गया है. अब उनलोगों के सामने परेशानी हो गयी है. सरकार हमलोगों को किसी दूसरे विभाग में सेवा में रख लें.
ससुराल में नहीं रहने देने की शिकायत
खगौल की मुस्तफापुर की रहनेवाली रून्नी देवी ने मुख्यमंत्री से मिल कर ससुराल वाले पर घर में नहीं रहने देने की शिकायत लेकर पहुंची. उसे पटना के एसएसपी मनु महाराज से समस्या बताने के लिए कहा गया. उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 में पिंटू सिंह के साथ हुई थी.
उसकी दो बेटियां हैं. उसका पति बाहर में रह कर दूसरी शादी कर ली है. अब ससुराल वाले अपने घर में उसे नहीं रहने दे रहे हैं. जनता दरबार में वह खूब रो रही थी. जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची तो उस समय भी खूब रो रही थी. एसएसपी से मिलाने के बाद उसे महिला हेल्प लाइन भेजा गया.
अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत
गोपालगंज के हथुआ से आये मार्कंडेय तिवारी ने अपने श्वसुर स्व दामोदर दीक्षित के अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत को लेकर जनता दरबार आये थे. उन्होंने बताया कि उनके श्वसुर हथुआ, गोपालगंज में मध्य विद्यालय सेमरांव में शिक्षक थे. वर्ष 1998 में हुए लोकसभा चुनाव में ड़यूटी के दौरान उनकी मौत हुई थी. अभी तक अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जनता दरबार तीन बार आ चुके हैं. उसने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गोपालगंज के डीएम से जाकर मिलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें