पटना और कोलकाता में वाराणसी पुलिस ने मारा छापा
पटना : एआइपीएमटी का पेपर लीक कराने वाले गैंग के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी हाेने के बाद अब पटना के नीलेश का नाम सामने आया है. पेपर लीक कराने वाले गैंग के सरगना अभिमन्यु कुमार, प्रियंका ठाकुर और संजय कुमार ने एसटीएफ यूपी के सामने कबूल किया है कि नीलेश ने ही उन्हें इस धंधे से जोड़ा था. वह पेपर का सॉल्वर है. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया है. उसकी तलाश में वाराणसी पुलिस की टीम पटना आयी हुई है. इसके अलावा एक टीम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता भी पहुंची हुई है.
दरअसल वाराणसी के सारनाथ इलाके में एक मई को गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद चौबीस घंटे तक नीलेश पटना में मौजूद था. लेकिन, जब यूपी एसटीएफ की टीम ने बिहार एसटीएफ के माध्यम से पटना में गैंग की जड़ों को खंगालना शुरू किया तो नीलेश को भनक लग गयी.
वह लगातार पटना में ही अपना लोकेशन बदलता रहा. जब तक उसका मोबाइल फोन खुला था तब तक एसटीएफ उसका संभावित लोकेशन जान पा रही थी. लेकिन शातिर नीलेश ने बहुत जल्द स्थिति को भांप लिया और अपने तीनों मोबाइल नंबर बंद करके पटना से बाहर निकल गया. पुलिस सूत्रों कि मानें तो वह पश्चिम बंगाल भाग गया है. वहीं, उसकी तलाश में वाराणसी पुलिस की एक टीम पटना आयी है और एक टीम कोलकाता गयी हुई है. दोनोें जगह छापेमारी की जा रही है. पटना में पुलिस ने पटना सिटी और एयरपोर्ट इलाके में कई जगह छापेमारी की है, लेकिन वह हाथ नहीं लगा है.
शिक्षा संगठन से जुड़े कुछ नेता एसटीएफ के रडार पर : वाराणसी में पेपर लीक करने वाले गैंग की गिरफ्तारी के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. सारनाथ पुलिस की जांच में अब तक इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वाराणसी के शिक्षक संगठन से जुड़े कुछ नेता भी इसमें शामिल हैं.
पुलिस ने पकड़े गये लोगों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. उसमें से ही कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके बारे में छानबीन जारी रही है. इसमें कुछ नेताओं के भी नंबर हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ओएलएक्स पर 60 हजार का मोबाइल 30 हजार में दिखाया व थमा दिया 3 हजार का
इधर एक और गड़बड़झाला
ठगी के शिकार धनबाद निवासी ने एसएसपी से की शिकायत
पटना : ओएलएक्स पर भी जालसाजी शुरू हो गयी है. धनबाद के रहनेवाले मो सलमान ने आेएलएक्स पर 60 हजार की कीमत का आइफोन मात्र 30 हजार कीमत पर बिकते देखा. इसके बाद उन्होंने संपर्क किया, तो पटना बुलाया गया. इसके बाद पाटलिपुत्र इलाके में 30 हजार रुपया लेने के बाद आइफोन दे दिया गया. मो सलमान ने उस मोबाइल को लेने के लिए अपने एक मित्र को भेजा था. लेकिन, जब मोबाइल उनके पास पहुंचा, तो वे अचंभित हो गये. क्योंकि, वह आइफोन नहीं था. बल्कि, 3 हजार का लोकल मोबाइल सेट था.
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश : उसके बाद ठगी के शिकार मो सलमान पटना पहुंचे और एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी भी अचंभित रह गये. क्योंकि, जो नकली मोबाइल फोन था, वह ऊपर से एकदम असली आइफोन लग रहा था और उसकी खींची गयी फोटो की क्वालिटी भी अच्छी थी.
वे पहले तो विश्वास नहीं कर रहे थे. लेकिन, पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कई मोबाइल दुकानों में चेक कराया है. सभी ने नकली बताया है. इसके बाद एसएसपी ने उनके आवेदन पर पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
दानापुर : सुल्तानपुर शनिचरा स्थान निवासी व पेपर हॉकर जितेंद्र कुमार उर्फ राजू से जालसाजी कर चेक के माध्यम से एक लाख 35 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है़ जितेंद्र ने स्थानीय थाने में पटना सिटी निवासी राजीव कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़. प्राथमिकी में जितेंद्र ने बताया है कि तकियापर स्थित एलआइसी शाखा से यह गड़बड़ी हुई है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है.