24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉज मालिक को मारी गोली

दुस्साहस. बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम पटना : पीरबहाेर थाना क्षेत्र के एनी बेसेंट रोड में ब्रह्मस्थानी मंदिर के पास कुरसी पर बैठे लॉज मालिक अजय सिंह (50) को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. सुबह साढ़े छह बजे की है. गोली पीठ में मारी गयी, जो रीढ़ की हड्डी […]

दुस्साहस. बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पटना : पीरबहाेर थाना क्षेत्र के एनी बेसेंट रोड में ब्रह्मस्थानी मंदिर के पास कुरसी पर बैठे लॉज मालिक अजय सिंह (50) को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. सुबह साढ़े छह बजे की है. गोली पीठ में मारी गयी, जो रीढ़ की हड्डी में फंस गयी. घटना के 12 घंटे बाद एक निजी अस्पताल में आॅपरेशन कर गोली निकाली गयी है. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है. पुलिस ने अस्पताल में ही उसका बयान लिया, साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एनी बेसेंट रोड स्थित पुरंदरपुर गली निवासी अजय सिंह अपने मकान में ही शिव भवन के नाम से ब्यॉज हॉस्टल चलाते हैं. इसमें कुल 25 लड़के रहते हैं. अजय सिंह रोज की तरह रविवार को भी सुबह टहलने निकले और वापस आकर ब्रह्मस्थानी मंदिर के पास लकड़ी की कुरसी पर बैठ गये. उनका मुंह पूरब की तरफ था. इस दौरान एनआइटी की तरफ से एक बाइक सवार दो लोग आये और घटना को अंजाम दे निकल भागे. आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. वहां कुछ देर इलाज के बाद उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया. सर्जरी कर गोली निकाल ली गयी है. फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है.
खुन्नस की वजह से होमगार्ड पर हमला कराने का आरोप : गोली लगने से जख्मी भाजपा नेता व लॉज मालिक अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि होमगार्ड विजय यादव ने ही हमला कराया है. उसने ही मेरी हत्या की साजिश रची थी, लेकिन उनकी जान बच गयी है. उसका कहना है कि होमगार्ड विजय यादव पहले पीरबहाेर थाने में तैनात था. वह एनी बेसेंट रोड में दुकानदारों को तंग करता था. वसूली करता था.
इस पर अजय सिंह मुहल्ले के लोगों के साथ एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मिला था. तीन महीने पहले होमगार्ड को हटा कर अगमकुआं थाने में तबादला कर दिया गया. आरोप है कि इसी खुन्नस की वजह से होमगार्ड ने हमला कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें