Advertisement
अब सप्ताह भर गरमी से राहत
बदला मौसम. पश्चिमी विक्षोभ के साथ झारखंड पर बना कम दबाव का क्षेत्र मई की शुरुआत से मौसम में भी बदलाव दिखा. पटना सहित सूबे के अधिकांश हिस्सों में लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा पटना : भीषण गरमी से फिलहाल राहत मिल गयी है. […]
बदला मौसम. पश्चिमी विक्षोभ के साथ झारखंड पर बना कम दबाव का क्षेत्र
मई की शुरुआत से मौसम में भी बदलाव दिखा. पटना सहित सूबे के अधिकांश हिस्सों में लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा
पटना : भीषण गरमी से फिलहाल राहत मिल गयी है. अप्रैल में जहां चिलचिलाती धूप और गरम हवाओं ने लोगों को परेशान किया वहीं, मई की शुरुआत होते ही मौसम का मिजाज बदल गया. सोमवार को दिन भर पुरवा हवा चली, जिसमें हल्की ठंडक थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम का यह बदलाव अभी एक सप्ताह तक जारी रहेगा. पुरवा हवा में भी गया का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस ही रहा. इसके अलावे पटना का अधिकतम तापमान 36.0, भागलपुर का 34.4 व पूर्णिया का 31 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी है.
ऐसे बढ़ा है अप्रैल का तापमान : पटना में एक अप्रैल को अधिकतम तापमान 34.1, दो अप्रैल को 33.5, तीन अप्रैल को 35.7, चार अप्रैल को 34.5, पांच अप्रैल को 40.9 और छह अप्रैल को 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. अप्रैल में इसके बाद पारा कभी नहीं घटा और 1980 के ऑल टाइम रिकॉर्ड 44.6 तोड़ने के काफी करीब पहुंच गया. 30 अप्रैल को पटना का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
इसलिए बदला मौसम
झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का मजबूत क्षेत्र बना हुआ है, जोकि एक मई को इस्ट बिहार में था और अभी झारखंड में है. वहीं इस्ट यूपी से लेकर साउथ-इस्ट एमपी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर है.
यह भी सेंट्रल यूपी से बिहार के पास से निकलेगा. इन दोनों कारणों से अभी एक सप्ताह तक बिहार का मौसम पूरी तरह से बदला रहेगा और लोगों को तपिश भरी गरमी से राहत मिलेगी. बंगाल की खाड़ी में भी बदलाव हुआ है और नॉर्थ-इस्ट से रविवार की देर शाम से ही तेज हवा चलने लगी. इस हवा से अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. हालांकि, इससे लोगों को चिपचिपी गरमी झेलनी पड़ेगी. सोमवार को भी पुरवा हवा की रफ्तार 35 किलो मीटर प्रति घंटा रही है. जो नमी बिहार से बंगाल की खाड़ी में जा रही थी अब हवा के बदलाव से यहीं रह जायेगी.
3 मई : नॉर्थ-इस्ट, नॉर्थ-वेस्ट व नॉर्थ-साउथ में में बारिश होगी और आंधी तूफान की आशंका है.
4 मई : पटना व गया के आस-पास को छोड़ पूरे बिहार में हल्की व तेज बारिश होने की संभावना है. इन दो जिलों में भी बादल छाये रहेंगे.
5 मई : दोबारा से नॉर्थ-इस्ट साइड में बूंदा-बांदी और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
6 व 7 मई : बदले मौसम का असर पूरे बिहार पर दिखेगा. मौसम सुहाना रहेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी.
8 मई : गरमी धीरे-धीरे दोबारा से बढ़ेगी और इसके बाद अगले एक सप्ताह तक कहीं मौसम में बदलाव नहीं होगा.
सोमवार की देर शाम राजधानी की सड़कों पर अचानक कीड़ों की बढ़ी संख्या ने लोगों को सहमा दिया. यह कीड़े जमीन से लेकर ऊपर आसमान में बड़ी संख्या में मंडरा रहे थे. इनकी संख्या इतनी अधिक दिख रही थी कि कई बार वाहन चला रहे लोगों को आगे देखने में भी परेशानी हुई. बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहा तक इनका अधिक आतंक रहा.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पछुआ हवा अचानक से पूर्वा हवा में बदलने से असर पड़ा है. हवा में हल्का ठंडापन व नमी आने से कीट, मक्खी, मच्छर बाहर निकले. तापमान बढ़ने पर यह फिर अचानक गायब हो जायेंगे. विशेषज्ञों के मुताबिक इनसे मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है. यह रोशनी की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, इसलिए स्ट्रीट लाइट की तरफ अधिक भागते दिखाई देते हैं.
शहर 29/4 30/4 01/5 02/5
पटना 44.3 44.5 40.4 36.0
गया 43.8 42.8 42.9 40.6
पूर्णिया 40.6 40.5 36.7 31.8
भागलपुर 43.0 42.8 39.6 34.4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement