Advertisement
चिलचिलाती धूप में भी डटे रहे मतदाता
पंचायत चुनाव : दुल्हिनबाजार के सभी बूथों पर दिखा मतदाताओं में गजब का उत्साह दुल्हिनबाजार : पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 14 पंचायतों के प्रखंड में सभी बूथों पर मतदाताओं के बीच वोट देने का जज्बा दिखा. सभी मतदाता वोट देने के लिए बेचैन रहे. सदावह दोरवा पंचायत के बूथ संख्या 47 पर मतदाता […]
पंचायत चुनाव : दुल्हिनबाजार के सभी बूथों पर दिखा मतदाताओं में गजब का उत्साह
दुल्हिनबाजार : पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 14 पंचायतों के प्रखंड में सभी बूथों पर मतदाताओं के बीच वोट देने का जज्बा दिखा. सभी मतदाता वोट देने के लिए बेचैन रहे. सदावह दोरवा पंचायत के बूथ संख्या 47 पर मतदाता वोट देने के लिए चिलचिलाती धूप में भी बहुत खुश दिखे.
सेल्हौरी बेल्हौरी बूथ पर गरमी के कारण मतदाता कम दिखे. वहां मतदाता कतार में न लग कर बारी- बारी से ही बूथ पर आ रहे थे , लेकिन बूथ को शाम तक बंद नहीं होने दिया. मतदान के दौरान नियंत्रण कक्ष में तरह तरह की सूचनाएं आ रही थीं, पर सब मिथ्या साबित हुईं.
मतदान के दौरान मतदाताओं में इतना उत्साह दिखा कि तीन बजे के करीब में इतने लोग बूथों पर आ गये कि उन्हें मतदान करने में शाम के पांच बज गये, लेकिन मतदाता वोट देकर ही घर लौटे. सदावह दोरवा के बूथ पर कतार में खड़े मतदाता.कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पंचाय चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शालिनी प्रज्ञा ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायी. हर घर से मतदाता वोट देने निकले. पूर्व में बूथों पर झगड़ा हो जाने के कारण पंचायत चुनाव में बहुत लोग वोट देने नहीं जाते थे, लेकिन इस बार हर घर से मतदाता वोट देने निकले.
खास कर महिला मतदाता इस बार सभी बूथों पर अधिक देखी गयीं. इस बार जिस बूथ पर बरामदा नहीं था वहां धूप से बचने के लिए टेंट या पंडाल लगाया गया था. आदर्श बूथों को पंडाल से सजाया गया था. पेयजल की व्यवस्था हर बूथ पर की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement