Advertisement
अनैतिक कार्य कराने के आरोप में दो महिलाएं धरायीं
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने युवती को बहला-फुसला कर अनैतिक कार्य कराने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गायघाट स्थित चांद कॉलोनी निवासी महिला चंदा खातून ने शिकायत दर्ज करायी कि गायघाट निवासी पूनम देवी व चौकशिकारपुर निवासी रिया देवी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने युवती को बहला-फुसला कर अनैतिक कार्य कराने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गायघाट स्थित चांद कॉलोनी निवासी महिला चंदा खातून ने शिकायत दर्ज करायी कि गायघाट निवासी पूनम देवी व चौकशिकारपुर निवासी रिया देवी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर चौकशिकारपुर निवासी युवक के पास अनैतिक कार्य के लिए ले गयी. जहां से नाबालिग भाग कर घर आयी और आपबीती सुनायी. इसके बाद मां थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवनाथ फरार है, उसकी गिफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
बाढ़ में दो गुटों में मारपीट, पांच जख्मी
बाढ़. एनटीपीसी थाने के चकनवादा गांव में रविवार को बिजली की तार ले जाने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि चंदा कर कुछ लोगों ने बिजली पोल लगाये थे.
इसमें जबरन दूसरे पक्ष के लोग बिजली का तार लगा रहे थे. इसी में विवाद बढ़ गया. घटना में मेघन महतो, वकील महतो, नगीना महतो, श्रवण कुमार व कृष्णा कुमार जख्मी हैं. एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच हुई घटना को लेकर सूचना दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement